क्या आपको यह याद है कि आपने सबसे पहला मैसेज किसको किया था। या आपको सबसे पहले किसने एसएमस किया था। नहीं नाखैर, हम आपका जीके नहीं चेक कर रहे हैं। अब यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आज हमारी और आपकी लाइफ स्टाइल और वर्किंग किस हद तक एक एसएमएस पर डिपेंड हो चुकी है। और यह छोटा सा मैसेज कितने काम हो होता है।

लाइफ स्टाइल का हिस्सा

मैसेज हमारी लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन चुका है। कोई भी बात को मैसेज कर दो.घर से लेकर बाहर तक हर जगह कम्युनिकेशन का बेस्ट ऑप्शन है मैसेज है। किसी को कोई सूचना देनी हो जब चाहा मोबाइल उठाया और कर दिया मैसेज। एसएमएस के थ्रू अब मैसेज करने वाला अपना मैसेज चेंज भी नहीं कर सकता। जो मैसेज उसने सेंड किया है वह सेंट आइटम में होता है। उसे कोर्ट से भी मान्यता मिल गई है। मतलब यह है कि अगर किसी केस में पुलिस मैसेज को एविडेंस बनाना चाहे तो वह साइंटिफिकली प्रूफ है।

बल्क मैसेज का जमाना

अब तो मैसेज करने के लिए कई कंपनियां मार्केट में आ चुकी हैं.  बाहर की बात छोडि़ए अपने शहर इलाहाबाद में भी मैसेज करने के लिए बिजनेस शुरू हो चुका है। कई लोगों ने इसे बिजनेस बना लिया है। जैसे कांवेंट स्कूल में हजारों बच्चों को एक साथ पल भर में सूचना देने के लिए मैसेज किया जाता है। कंपनियां इसे एक साथ बल्क में करती हैं। बदले में उन्हें मिनिमम रेट पर पैसा मिलता है। एक मैसेज का कुछ पैसा लगता है। और यह सुविधा सबके लिए फायदेमंद भी है।

इंटरनेट से फ्री मैसेज

अब तो इंटरनेट का जमाना है। मोबाइल से मैसेज भेजने के लिए कुछ लोग पैसा खर्च करते हैं तो स्मार्ट बंदे मैसेज कार्ड एक्टिवेट करा लेते हैं। मतलब एक मैसेज कार्ड से 100 से 1000 मैसेज फ्री होता है। यही नहीं कुछ और भी स्मार्ट यूजर हैं तो इंटरनेट की मदद से फ्री में मैसेज करते हैं। 2ड्ड4२ह्यद्वह्य जैसी कई ऐसी साइट्स हैं, जिनकी मदद से हम किसी को भी फ्री में मैसेज कर सकते हैं। यहां पर हर ओकेजन से रिलेटेड मैसेज भी एवेलेबल होते हैं।

साइंटिफिक एविडेंस बना मैसेज  

अब मैसेज सिर्फ मैसेज नहीं रह गया है। मैसेज अब साइंटिफिक एविडेंस बन चुका है। किसी भी मैसेज को कोर्ट में यूज किया जा सकता है। अगर किसी ने धमकी भरा मैसेज मजाक में भी भेजा है तो वह संभल जाए। क्योंकि कंप्लेन करने पर वह सबसे बड़ा एविडेंस होगा। और सेंड आइटम में कोई भी कुछ छेड़छाड़ भी नहीं कर सकता है।

स्कूल की छुट्टी

अगर आपका बेटा कांवेंट स्कूल में स्टडी करता है तो आपको यह बताने की जरूरत नहीं कि मैसेज का इंतजार आपको कितना रहता है। स्कूल में हॉलीडे है या नहीं। स्कूल आपात कालीन स्थिति में कैसे और कब खुलेगा। इस बारिश में कहीं स्कूल बंद तो नहीं होगा। आज इन बातों की जानकारी बच्चों के पैरेंट्स को मैसेज के थ्रू दी जाती हैं।

रेलवे इंक्वायरी

ट्रेन के बारे में कोई भी जानकारी लेनी हो, बस आपको एक मैसेज करना है। 139 पर एक मैसेज करिए और आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। 139 पर सबसे ज्यादा हम अपनी ट्रेन की लोकेशन और पीएनआर की जानकारी लेते हैं। टिकट कंफर्म हुआ या नहीं, कहीं अभी भी वेटिंग तो नहीं है। बस पीएनआर नंबर टाइप कीजिए और मैसेज सेंड करते ही रिप्लाई मिल जाता है।

बिजली का बिल

अब तो बिजली के बिल के लिए भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। न तो लाइन में लगने की जरूरत होगी और ना ही बिजली का बिल घर पहुंचने का इंतजार करना होगा। कुछ ही दिनों में अब बिजली के बिल का पूरा डिटेल आपके मोबाइल पर एवेलेबल होगा। अब आपको बिजली विभाग में जाकर अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कराना होगा।

बैंंक ट्राजेंक्शन

बैंक यूजर के लिए मोबाइल पर मैसेज एलर्ट सिक्योरिटी के प्वाइंट ऑफ व्यू से बेहद अहम है। अगर आप एटीएम यूजर हैं तो यकीनन आपने ट्रांजेक्शन के दौरान मैसेज एलर्ट एक्टीवेट करा लिया होगा। जैसे ही हम बैंक से ट्रांजेक्शन करते हैं तो तुरंत ही ट्रांजेक्शन की डिटेल हमारे मोबाइल पर मैसेज के थू्र आ जाती है। इसकी जानकारी उस वक्त और महत्वपूर्ण हो जाती है जब कोई इसका  मिसयूज करता है और मैसेज एलर्ट होने से हम एलर्ट हो जाते हैं।

बुकिंग सेंटर

अब तो आप कुछ भी बुक कराइए मैसेज के थू्र उसकी डिटेल आपको मिल जाएगी। कहीं भी कोई बुकिंग होने पर साफ कह दिया जाता है कि आपको मैसेज के थ्रू डिटेल बता दिया जाएगा।

गैस सिलेंडर

अब गैस की बुकिंग बिना मोबाइल के संभव नहीं होती। बुकिंग के लिए भी मैसेज करना होता है और जब बुकिंग का मैसेज आ जाता है तब हम राहत की सांस लेते हैं। गैस बुकिंग अब पूरी तरह से मैसेज पर डिपेंड हो चुकी है। इस शुरुआत से वो लोग भी मैसेज करना और पढऩा शुरू कर दिए हैं जो इससे पहले मैसेज पढऩा या देखना पसंद नहीं करते थे।

आन लाइन शॉपिंग

अगर आप आन लाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको पता होगा। जब भी हम कोई बुकिंग करते हैं तो उसके लिए हमें अपने मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। बुकिंग होते ही उसकी पूरी डिटेल मैसेज के थ्रू मोबाइल पर आ जाती है। मैसेज में बुकिंग नंबर से लेकर पूरी डिटेल भी रहती है जिसे हम प्रूफ के तौर पर रख सकते हैं।

ब्रांडेड शॉपिंग

अब तो ब्रांडेड आइटम की शॉपिंग करने पर उसकी डिटेल भी मैसेज के थ्रू आ जाती है। इसके लिए किसी मेट्रो सिटी में जाने की जरूरत नहीं है। वुडलैंड, रिबोक और पीटर इंग्लैंड जैसे ब्रांडेड आइटम के शो रूम में जैसे ही आप शॉपिंग करते हैं, उसकी पूरी डिटेल आपके मोबाइल पर तुरंत आ जाती है।

पुलिस भी अपडेट  

पुलिस विभाग की ओर से भी मैसेज के थ्रू पूरा काम होने लगा है। अगर जिले के कप्तान को सभी पुलिस वालों को कोई गोपनीय तरीके से जानकारी देनी होती है तो वह मैसेज ही करते हैं। यही नहीं अब तो पुलिस अपने प्रेस कांफ्रेंस की पूरी जानकारी भी मैसेज के थ्रू ही देती है। कहीं भी कोई आयोजन होता है तो मैसेज के थू्र पूरी डिटेल बता दी जाती है।

कंप्लेन की जानकारी

अब तो पुलिस विभाग और भी हाईटेक हो चुका है। गल्र्स द्वारा 1091 नंबर पर कंप्लेन करने सभी कंप्लेन को रजिस्टर्ड करने की प्लानिंग हो चुकी है। अगर किसी गर्ल ने कोई शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस उस केस को रजिस्टर्ड करने के बाद मैसेज के थ्रू उसे डिटेल बताएगी। यह भी जानकारी देगी कि अब तक उस केस में क्या अपडेट हुआ है।

टिकट का काम करता है

अब तो मैसेज सिर्फ मैसेज नहीं रह गया है। रेलवे का टिकट भी अब यूथ इंटरनेट से बुक कराते हैं और उसका मैसेज मिलता है। इसे टिकट के तौर पर आईडी के साथ यूज करते हैं।