- व्यापारियों को धनतेरस से काफी उम्मीदें, बाजार में बूम की उम्मीद

- ग्राहकों के लिए सज गए शहरभर के बाजार

मेरठ। नोटबंदी और जीएसटी की मार से प्रभावित शहर के बाजारों पर छाई हुई मंदी की मायूसी इस धनतेरस पर टूटने की उम्मीद है। बाजार में व्यापारियों को ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए धनतेरस पर अधिक बिक्री की उम्मीद है। कार बाजार से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वैलरी और कपड़ा बाजार को धनतेरस से काफी उम्मीदें हैं। व्यापारियों का दावा है कि धनतेरस से बाजार में फैली मंदी की मायूसी दूर होगी।

कोटस-

बाजार में लोगों की आवाजाही काफी अच्छी है। ग्राहक दुकानों पर आ रहे है। ऐसे में काफी उम्मीद है कि ग्राहक धनतेरस पर अच्छी खरीदारी करेंगे और व्यापारियों को भी राहत मिलेगी।

- किशोर वाधवा, सेंट्रल मार्केट

ज्वेलरी का बाजार इस बार मीडियम रहेगा। ग्राहकों की संख्या कुछ बढ़ी है लेकिन अभी उम्मीद से कम ग्राहक दुकानों तक पहुंच रहे हैं।

- अंकुर जैन, जैना ज्वैलर्स

धनतेरस पर गारमेंटस खासतौर पर साडि़यों के बाजार में अच्छी रौनक है। महिला ग्राहकों की संख्या भी बढ़ रही है। उम्मीद है कि धनतेरस पर भी काफी अच्छा व्यापार रहेगा।

- अमित अग्रवाल, शिवम साड़ी

टू व्हीलर्स की बुकिंग में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। धनतेरस के लिए एक माह पहले ही बुकिंग की जा चुकी थी। अब एडवांस डिमांड के आधार पर माल मंगाया जा रहा है।

- भंवर सिंह, बीएम ऑटोमोबाइल