-11 किलोमीटर चूना पड़ा, चौराहा भी क्लियर और ट्रक भी हट गए,

BAREILLY: किसी काम को करने के लिए यूं तो अफसर अपनी सीमाएं गिनाते रहते हैं, लेकिन वेडनसडे को जब शहर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आए, तो 11 किमी। लंबी सड़क पर न सिर्फ झाड़ लगाई गई बल्कि 15 क्विंटल चूना डालकर सड़क को चमाचम बना दिया गया। सड़क किनारे और पेट्रोल पंप पर जो ट्रकें खड़ी रहती हैं, वह भी डिप्टी सीएम के दौर के वक्त तक गायब दिखीं। हालांकि, उनके जाते ही सब जस का तस हो गया। इस दौरान पब्लिक यही चर्चा करती रही काश, पुलिस-प्रशासन ऐसा रोज कर पाता।

दोपहर बाद फिर वही हालात

नगर निगम ने अपनी सीमा से हटकर 11 किमी के रूट पर रोड के दोनों और बीच में डिवाइडर पर भी चूना डाला। सुबह साढ़े 10 बजे तक चूना डालने का काम चल रहा था। डिप्टी सीएम के जाने के बाद तेज हवा से चूना भी उड़ गया। जिस सैटेलाइट चौराहा पर दिन भर बेतरतीब ऑटो व अन्य वाहन खड़े रहते थे, वह चौराहा बिल्कुल क्लियर नजर आया, लेकिन दोपहर बाद वही हालात हो गए। श्यामगंज से सेटेलाइट तक रोड और पेट्रोल पंप पर ट्रक खड़े होते हैं, जो गायब थे, लेकिन दोपहर बाद फिर सब वापस आ गए।