डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने चुनाव के बाद पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से की मुलाकात allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: निकाय चुनाव में भाजपा की मेयर प्रत्याशी के साथ ही पार्षदों को विजयी बनाने के लिए दिन रात एक करने वाले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को इलाहाबाद पहुंचे। सिविल लाइंस स्थित चुनाव कार्यालय में उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने मतदाता सूची में बड़़ी संख्या में मतदाताओं का नाम न होने पर नाराजगी जताई। कहा कि मतदाता होने के बाद भी हजारों मतदाता मतदान नहीं कर सके। भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी न हो, इसलिए मतदाता सूची में सुधार कराते हुए लोकसभा, विधानसभा व नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची एक कराने का प्रयास किया जाएगा। भाजपा के महानगर अध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया। पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम ने बड़े हनुमान जी के दर्शन किए। इस अवसर पर श्रीमती शशि वाष्र्णेय, कुंज बिहारी मिश्रा, रवि केसरवानी, दिवाकर नाथ त्रिपाठी, विक्रमजीत सिंह भदौरिया, संजय गुप्ता, अरुण अग्रवाल, श्रीमती कमला सिंह, राघवेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।