-केस्को की डिसकनेक्शन व काम्बिंग ड्राइव के बावजूद बढ़ गया 20 करोड़ रुपए का एरियर

- दो वर्षो की केस्को की अपनी ही एरियर रिपोर्ट ने खोली डिफाल्टर्स पर कार्रवाई की पोल

- बड़े डिफाल्टर्स कर रहे हैं मौज, बकाया वसूली के लिए कार्रवाई के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा

KANPUR: एक, दो महीने बिजली का बिल न जमा करने वालों का कनेक्शन काटने को केस्को की टीम बहुत तत्पर दिखती है। वहीं सालों से बिल न जमा करने वाले मौज कर रहे हैं। केस्को उनसे बकाया वसूली नहीं कर पा रहा है। केस्को बस बकाया वसूली के लिए पिछले साल से लगातार डिसकनेक्शन और काम्बिंग ड्राइव चलाकर कार्रवाई के बड़े-बड़े दावे कर रहा है। उसके इन दावों की पोल खुद केस्को की एक रिपोर्ट ही खोल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक एरियर और बढ़ गया है। इससे एरियर वसूलने के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े की पोल खुलकर सामने आ गई है।

सिर्फ कागजों में डिसकनेक्शन

केस्को की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च, 2015 तक डिफाल्टर्स पर 1818.46 करोड़ रुपए बकाया थे। वहीं मार्च, 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक एरियर बढ़कर 1838.45 करोड़ रुपए हो गया है। यानि की एक साल में लगभग 20 करोड़ रुपए बढ़ गया है। इससे साफ है कि डिफाल्टर्स के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जबरदस्त फर्जीवाड़ा हो रहा है। केवल कागजों में कनेक्शन काटे जा रहे हैं। जबकि डिफाल्टर्स के घर रोशन हैं।

सिर्फ 1 सर्किल का एरियर घटा

दो सालों से केस्को बकाया वसूलने के लिए विशेष तौर पर डिसकनेक्शन डे मना रहा है। इसके अलावा काम्बिंग ड्राइव भी चलाई जा रही है, लेकिन इस सब के बाद भी केवल सर्किल-4 में एरियर घटा। विकास नगर, सर्वोदय नगर व कल्याणपुर डिवीजन में डिफाल्टर्स के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई से एरियर 175.98 से 147.76 करोड़ हो गया। वहीं बिजलीघर परेड, फूलबाग, जरीब चौकी, कोपरगंज आलूमंडी, गुमटी, रतनपुर, गोविन्द नगर, बर्रा, किदवई नगर, जाजमऊ, किदवई नगर, हैरिसगंज, देहली सुजानपुर डिवीजनों में एरियर और बढ़ गया। जो कि कार्रवाई में लापरवाही व मिलीभगत की पोल खोल रहा है।

डिवीजन- एरियर (मार्च,2015)-एरियर(मार्च,2016)

नवाबगंज-- 74.46 करोड़ --67.27 करोड़

फूलबाग-- 142.05 करोड़ --150.56 करोड़

जरीबचौकी-- 202.03 करोड़ --207.82 करोड़

बिजलीघर परेड--245.34 करोड़-- 255.59 करोड़

आलूमंडी-- 228.53 करोड़-- 233.48 करोड़

गुमटी-- 39.83 करोड़--39.87 करोड़

रतनपुर-36.05 करोड़ -- 40.35 करोड़

गोविन्द नगर-164.14 करोड़ --170.92 करोड़

व‌र्ल्ड बैंक बर्रा--63.32 करोड़ -- 64.71 करोड़

किदवई नगर- 135.97 करोड़ --142.22 करोड़

जाजमऊ-- 52.52 करोड़ -- 58.94 करोड़

हैरिसगंज-- 115.13 करोड़ --115.95 करोड़

नौबस्ता- 81.56 करोड़ -- 80.48 करोड़

दहेली सुजानपुर-109.20 करोड़ --117.25 करोड़

कल्याणपुर- 71.39 करोड़ -- 68.96 करोड़

सर्वोदय नगर- 62.56 करोड़ -- 54.32 करोड़

विकास नगर- 42.03 करोड़ - 24.42 करोड़

टोटल एरियर-1818.46 करोड़ -1838.45 करोड़