-14वें वित्त आयोग से 44 करोड़ के कार्य और अवस्थापना निधि से होंगे 22 करोड़ के विकास कार्य

-टेंडर हुए जारी, 20 जनवरी तक ऑनलाइन भरे जाएंगे टेंडर, शहर के कई प्रमुख रास्तों का होगा निर्माण

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर में विकास की गंगा बहाने के लिए नगर निगम ने तैयार हो गया है। खराब सड़कें, नाली और फुटपाथ को फिर से सही करने के लिए बजट पास हो गया है। विकास कार्यो के लिए टेंडर भी कॉल कर दिए गए हैं, 20 जनवरी तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। कुल 66 करोड़ से विकास कार्य शहर में कराए जाएंगे। कार्यो के टेंडर जारी कर दिए गए है, 23 जनवरी को कार्य अलॉट कर ि1दए जाएंगे।

गली, मोहल्लों के ज्यादा कार्य

शहर में कराए जाने वाले विकास कार्यो में वह कार्य भी शामिल हैं, जिनके प्रस्ताव पार्षदों ने दिए थे। 10 करोड़ से पार्षदों के प्रस्तावित विकास कार्य कराएं जाएंगे। जारी किए कार्यो में ज्यादातर छोटे-छोटे कार्य हैं। गली, मोहल्लों में खराब सड़क, फुटपाथ, सीवर, इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य शामिल किए गए हैं।

5 साल तक होगी जिम्मेदारी

नए नियमों के मुताबिक अब ठेकेदारों को 5 साल तक कराए जाने वाले विकास कार्यो की देखरेख भी करनी होगी। विकास कार्य पूरा होने के बाद 5 परसेंट धनराशि परफॉर्मेस गारंटी के रूप में रोक ली जाएगी। 5 साल तक किए गए निर्माण कार्य की देखरेख किए जाने के बाद ही गारंटी मनी वापस की जाएगी। प्रत्येक कार्य पूरा करने के लिए समयसीमा तय की गई है। -----------------

14वें वित्त आयोग से होने वाले प्रमुख कार्य

-एयरफोर्स गेट से मवईया गांव होते हुए चैनल पुलिया तक सड़क - 1 करोड़

-शिवकटरा रोड से जीटी रोड तक सड़क का सुधार - 70 लाख

-एनएच-25 से लाल बंगला होते हुए सड़क सुधार - 70 लाख

-अर्रा प्राथमिक स्कूल से 80 फीट रोड तक संपर्क मार्ग - 26.40 लाख

-मधुराज के बगल वाली सड़क फुटपाथ एवं नाली का सुधार- 45 लाख

-पीरोड से संगीत टॉकिज तक सड़क सुधार - 41.80 लाख

-फजलगंज में स्लाटर हाउस से कालपी रोड तक सुधार - 60 लाख

-स्वराज नगर पनकी से नहर रोड तक मार्ग सुधार कार्य- 35.74 लाख

-रावतपुर में रामलला स्कूल से जयहिंद स्कूल तक सड़क सुधार -36 लाख

-सिटी मॉडल स्कूल से फूलेश्वर मंदिर तक नाली, सड़क, फुटपाथ का सुधार- 45 लाख

-पांडु नगर से पॉलीवाल के बगल सड़क और नाली सुधार - 15.30 लाख

-काली मठिया से गंगागंज बाजार तक सड़क का सुधार -19.84 लाख

-नई सड़क पर परेड चौराहे से मूलगंज चौराहे तक दाई सड़क पर निर्माण कार्य- 40 लाख

-नारामऊ इंदिरा नगर में तुलसी पार्क के चारों तरफ सड़क, फुटपाथ का सुधार-38.80 लाख

-काली मठिया के पास आंतरिक गलियों का सुधार कार्य- 50 लाख

-भाभानगर की आंतरिक गलियों का सुधार कार्य- 50 लाख

-गोपाल नगर में कामदगिरी के पास की गलियों का सुधार- 50 लाख

-एस ब्लॉक यशोदा नगर की आंतरिक गलियों का सुधार- 70 लाख

-गांधी ग्राम में आंतरिक गलियों में नाली व इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य-70 लाख सहित अन्य विकास कार्य।

------------------

अवस्थापना निधि से किए जाने वाले प्रमुख कार्य

-के-1 ब्लॉक उदय नगर किदवई नगर में सड़क व नाली सुधार - 21 लाख

-साइट नं। 1 से सोटे बाबा हनुमान मंदिर तक सड़क का- 60 लाख

- शारदा नगर में सूर्य कमल अपार्टमेंट से गाड्स हैवेन स्कूल तक नाली, फुटपाथ व सड़क का सुधार -37.05 लाख

-सीएसए और एचबीटीआई के गेट से कार्यालय तक सड़क सुधार- 18 लाख

-सदानंद नगर में आंतरिक नाली और इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण- 37.92 हजार

-सनिगवां में पाल आटा चक्की से स्कूल तक आरसीसी नाला, इंटरलॉकिंग टाइल्स व सड़क सुधार-41.98 लाख

-प्रज्ञा विहार, विमानपुरी और सजीव नगर फ‌र्स्ट और सेकेंड में नाली व इंटरलॉकिंग का कार्य-92 लाख

-जंगलीदेवी मंदिर से सामने सड़क व नाली निर्माण का कार्य- 8.90 लाख

-प्रेम नगर धर्मशाला में एसीपी सीट लगाने, शौचालय का निर्माण-50 लाख

-अहिरवां में सुनीता किन्नर से कृष्णा इंटर कॉलेज तक नाली व इंटरलॉकिंग - 28.25 लाख

--------------------

14 वें वित्त आयोग और अवस्थापना निधि से कराए जाने वाले कार्यो से लोगों को राहत मिलेगी। प्रत्येक कार्य की समय सीमा तय की गई है और उसी समय में सभी कार्यो को पूरा कराया जाएगा।

-मनीष सिंह, चीफ इंजीनियर, नगर निगम।