PATNA: नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की खरीद में हुए घोटाले की जांच को लेकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक रविंद्र कुमार सोमवार को पटना हाइकोर्ट में पेश होंगे। हाइकोर्ट ने पिछले सप्ताह इस मामले की सुनवाई के दौरान निगरानी ब्यूरो के महानिदेशक को पेश होने का आदेश दिया था।

पिछले सप्ताह पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और न्यायाधीश रविशंकर की दो सदस्यीय खंडपीठ ने निगरानी ब्यूरो को एक सप्ताह के अंदर सीटी स्कैन मशीन खरीद घोटाले में प्राथमिकी दर्ज करके इसकी जांच शुरू करने का निदेश दिया था। साथ ही निगरानी ब्यूरो के महानिदेशक को इस मामले में व्यक्तिगत रूप से कोर्ट के समक्ष पेश होकर इसकी जानकारी देने को कहा था। विदित हो कि नागरिक अधिकार मंच नामक संस्था ने इस मामले में पटना हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर मामले की जांच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से कराने की मांग की थी। जिसे हाइकोर्ट ने स्वीकार कर लिया था।