- तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए डीजी आरआर वर्मा

- रजही कैंप का किया निरीक्षण, कमियों पर जताई नाराजगी

- जवानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने का दिया निर्देश

GORAKHPUR: डीजी रेलवे राजीव रंजन वर्मा अपने तीन दिवसीय इंस्पेक्शन के दौरान गोरखपुर पहुंचे। दोपहर करीब 12 बजे आते ही डीजी द्वितीय वाहिनी आरपीएफ रजही कैंप निरीक्षण किया। डीजी वर्मा ने निरीक्षण के दौरान शस्त्रागार, गार्ड पोस्ट, बैरक, शौचालय, ट्रेनिंग रूम, रसोई घर आदि स्थलों का गहन निरीक्षण किया। इसमें उन्हें कई खामियां भी दिखीं, जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने तत्काल कमियों में सुधार लाने का निर्देश दिया। डीजी ने गार्ड पोस्ट में परिवर्तन लाकर इसको और अधिक सुरक्षित बनाने का भी निर्देश दिया। इससे पूर्व उन्हें आरपीएफ जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

जिम का किया उद्घाटन

इसी क्रम में श्री वर्मा ने परिसर में नवनिर्मित जिम का उद्घाटन किया। उन्होंने जिम में रखे उपकरणों की सराहना की और जिम का फर्श ठीक कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया। निरीक्षण के दूसरे चरण में उन्होंने आरपीएफ जवानों के साथ सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसमें आरपीएफ जवानों को काम के दौरान आने वाली परेशानियों, सेवा संबंधी कठिनाईयों, प्रमोशन मामलों, मनचाही पोस्टिंग, उच्च कोटि के वर्दी की आपूर्ति, जवानों के परिवहन सुविधा आदि मामलों से डीजी को अवगत कराया गया। उन्होंने जवानों द्वारा उठाये गए मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारी को उचित कदम उठाने का निर्देश दिया। इस दौरान डीआईजी बीबी मिश्रा, चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर एसके सिंह, एडिशनल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर विजय खातरकर, सहारिश सिद्दकी सहित आरपीएफ के अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

आज अधिकारियों साथ करेंगे बैठक

डीजी रेलवे आरआर वर्मा आज आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण करेंगे और आरपीएफ की कार्य प्रणाली को उच्चस्तरीय बनाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।