-डीजीपी ने अवैध कटान प्रकरण पर दी प्रतिक्रिया

-डीजीपी बोले इस प्रकरण में कोई संलिप्तता नहीं है

DEHRADUN : वीरगीरवाली राजपुर देहरादून में तथाकथित अवैध कटान प्रकरण में डीजीपी बीएस सिद्धू ने प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया है कि इस प्रकरण में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है। उन्होंने ग्रीन ट्रिब्यूनल में चल रहे इस प्रकरण में सत्यतता सामने लाने के लिए अपने वकील के माध्यम से आग्रह किया है।

डीजीपी ने दी जानकारी

इस संबंध में लंबित दोनों मामलों वनाधिकारी धीरज पांडे द्वारा भूमाफिया की संलिप्तता में पेड़ों के कटान के संबंध में किए गए चालान व पुलिस द्वारा वनाधिकारी और भूमाफिया के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र को मिलाकर एक साथ सुनवाई कर निर्णय करने का कष्ट करें। डीजीपी ने खुद अपने वनाधिकारी धीरज पांडे व स्वयं अपना ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने का भी सुझाव दिया है, जिससे सच्चाई सामने निकलकर आए। गौरतलब हो कि इस मामले को लेकर ग्रीन ट्रिब्यूनल में सुनवाई चल रही है। इसकी अगली सुनवाई आगामी क्क् अगस्त को नियत की गई है। डीजीपी ने पीएचक्यू से जारी प्रेस नोट में यह जानकारी दी है।