डीजीपी का फरमान, हर तरफ चलेगा अभियान

- कानून व्यवस्था को लेकर सीएम बार बार जता रहे चिंता

- सीएम के कड़क रुख के बाद पुलिस अफसरों में हड़कम्प

- डीजीपी ने वीडियो क्रांफ्रेसिंग के जरिए अफसरों को दिया निर्देश

PATNA: होली पर कानून व्यवस्था के साथ अन्य कई अहम बिंदुओं को लेकर डीजीपी पीके ठाकुर ने गुरुवार को प्रदेश के पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की है। इस बड़ी मीटिंग में डीजीपी और अन्य आला पुलिस अधिकारियों ने उसी मुद्दे को उठाया है जो सीएम की प्राथमिकता में है। वीडियो कांफ्रेसिंग में डीजीपी और एडीजी के साथ अन्य आला अफसरों के साथ सभी रेंज के डीआईजी व प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

- अफसरों को इन बिंदुओं पर कराना है काम

क्। विधि व्यवस्था को बनाए रखने पर हो काम।

ख्.साम्प्रदायिक सौहार्द्र को लेकर पुलिस करे विशेष वर्क।

फ्। पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने का निर्देश ।

ब्। अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई कराने का निर्देश ।

भ्। नई उत्पाद नीति पर काम करते हुए प्रभावी बनाने पर हो वर्क।

म्। शराब के अवैध करोबारियों पर कसा जाए शिकंजा।

7. वाहन चेकिंग की स्पीड बढ़ाते हुए अभियान तेज किया जाए।

8. अपराधिक मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाए।

9. आर्थिक अपराध में पुलिस दिखाए तेजी।

क्0. मूर्ति चोरी के मामलों को नहीं रहने दिया जाए लंबित।

क्क्। पुलिस मुख्यालय में ख्ब् गुणे 7 और हेल्पलाइन के साथ जिलों में क्00 नंबर होगा एक्टिव।

क्ख्। समय सीमा के अंदर पुलिस के सभी कार्यो का पूरा करने का निर्देश ।

- तीसरी आंख से प्रमुख शहरों की निगहबानी

डीजीपी ने निर्देश दिया है कि प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों की निगहबानी अब सीसी टीवी कैमरों से कराई जाएगी। इससे घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ उसके खुलासे में भी पुलिस को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने सभी जिलों में सीसी टीवी कैमरा लगाए जाने की प्रगति के बोर में समीक्षा की है।