-परसाखेड़ा जीरो प्वाइंट पर ओवर स्पीड चेकिंग के दौरान पकड़ी गई कार

BAREILLY: परसाखेड़ा जीरो प्वाइंट पर परसाखेड़ा में 80 किमी प्रति घंटा से तेज रफ्तार में कार नहीं दौड़ा सकते हैं, लेकिन यहां पर 135 किमी। की स्पीड में वाहन दौड़ाए जा रहे हैं। मंडे को ट्रैफिक पुलिस के ओवर स्पीड के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 135 किमी की अधिक स्पीड में दौड़ रही रेड कलर की ऑडी कार पकड़ी गई। ऑडी कार में उत्तराखंड के बड़े धर्मगुरु यानी बाबा बैठे हुए थे। बाबा की गाड़ी के साथ काफिला भी चल रहा था, जिनकी भी स्पीड काफी तेज थी। ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार को रोक लिया। इसी दौरान बाबा के काफिले में शामिल सभी लोग आ गए और दोबारा गलती न करने की बात कही। जिसके बाद सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

सीएम के साथ दिखायी फोटो

मंडे को ट्रैफिक पुलिस ने ओवर स्पीड, विदआउट बीमा व अन्य के अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान परसाखेड़ा जीरो प्वाइंट पर ओवर स्पीड वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान कई कार तेज स्पीड में दौड़ती हुई नजर आयीं। पुलिस ने सभी गाडि़यों का चालान कर दिया। इसी दौरान उत्तराखंड के नामी धर्मगुरु की ऑडी कार भी काफिले के साथ गुजरी। इंटरसेप्टर में लगे स्पीडोमीटर में कार की स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा की थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार को रोक लिया और चालान काटने के लिए कहा। चालान कटता देख ही बाबा के साथी लोग उतरकर नीचे आ गए और बाबा का परिचय देने लगे। कुछ फोटोग्राफ भी दिखायी गई जिसमें बाबा के सामने एक स्टेट के सीएम भी हाथ जोड़े खड़े थे। काफिले में शामिल लोगों ने ट्रैफिक पुलिस से काफी रिक्वेस्ट की और काफिले की गाडि़यों का चालान भी कराने लगे। इतनी रिक्वेस्ट पर ट्रैफिक पुलिस ने बाबा की कार को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

चालान की कार्रवाई

ओवर स्पीड

40-कार

11-टू-व्हीलर

 

बिना बीमा

93-टू-व्हीलर

18-कार

 

154-बिना सीट बेल्ट

24-अन्य चालान

 

340-कुल चालान

49800-रुपए शमन शुल्क