* पेट्रोलियम मंत्री ने उज्ज्वला योजना के बारे में दी जानकारी

* कहा, लक्ष्य से ज्यादा महिलाओं को मुहैया कराए गए गैस कनेक्शन

14 करोड़ लोगों तक

धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि देश में पहली बार मोदी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में रिकार्ड छह करोड़ लोगों को रसोई गैस कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होने बताया कि 1955 में  एलपीजी कनेक्शन शुरू होने के बाद से 2014 तक 14 करोड़ लोगों तक रसोई गैस पहुंची थी जबकि अकेले तीन वर्ष में छह करोड़ कनेक्शन दिए गए।

 

औसतन सात सिलिंडर    

धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि देश में एलपीजी कवरेज 2016 के 61.90 परसेंट से 10 परसेंट की वृद्धि के साथ 2017 में 72.84 परसेंट पहुंच गई है तथा उपभोक्ताओं की संख्या 16.63 करोड़ से बढ़कर 2017 में 20.08 करोड़ हो गई। उन्होने बताया कि महिला सशक्तीकरण की प्रमुख योजना उज्ज्वला की 85 परसेंट लाभार्थियों को भी साल भर में औसतन सात सिलिंडर मिल रहे हैं।

सात किमी में मिल जाए सिलिंडर

प्रधान ने बताया कि सरकार ने गैस कनेक्शन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल तरीके से की है। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण से कई फर्जी उपभोक्ताओं का भी पता लगाया गया। प्रधान ने बताया कि सरकार की कोशिश होगी कि आने वाले समय में उपभोक्ताओं को सात से दस किलोमीटर के भीतर गैस मिल जाए।

* 8000 करोड़ रुपये के वित्तीय बजट के साथ उज्ज्वला योजना दस राज्यों के उन 600 जिलों में शुरू की गई थी।

* 61.90 परसेंट से गैस कनेक्शन का राष्ट्रीय औसत जहां कम था, वहां यह योजना शुरू की गई थी।

* 4.5 हजार नए वितरक बनाए गए हैं इस अवधि के दौरान।

* 50 हजार मेले भी लगाए गए हैं लोगों को इसके लिए जागरुक करने के लिए।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk