धोनी पर लगा 60 परसेंट जुर्माना

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर इंग्लैंड दौरे की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही हैं. बल्लेबाजों की खराब परफॉर्मेंस के चलते टीम इंडिया इस सीरीज में 3-1 से हार गई है. लेकिन इसके साथ ही धोनी पर मैच फीस का 60 परसेंट जुर्माना भी लगाया गया है. आईसीसी की रिपोर्ट में मैच रेफरी रंजन मदुगले ने कहा है कि टेस्ट मैच समाप्त होने पर पता चला कि इंडियन टीम ने तीन ओवर कम फेंके हैं.

धोनी पर लगेगा एक मैच का जुर्माना

आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार अगर धोनी आने वाले 12 महीनों में फिर से ओवर स्पीड से रिलेटेड अपराध का दोषी पाए जाते हैं तो उन पर एक मैच का बैन लग सकता है. इस नियम के अनुसार एक सर्टेन टाइम तक नही फेंके गए प्रत्येक ओवर के लिए टीम पर 10 परसेंट और कप्तान पर 20 परसेंट का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसलिए तीन ओवर के हिसाब से टीम इंडिया पर 30 परसेंट और बाकि कप्तान पर 60 परसेंट का जुर्माना लगाया गया है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk