धोनी मांगेंगे भीख
योगराज ने अपने बेटे युवराज का वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं चुने जाने का जिम्मेदार धोनी को ठहराया. योगराज ने यहां तक कहा कि धोनी एक दिन कंगाल हो जाएंगे और भीख मांगने को मजबूर होंगे. उन्होंने कहा- 'धोनी कुछ भी नहीं थे. वे सिर्फ मीडिया की वजह से क्रिकेट में भगवान बन गए हैं. मीडिया ने उन्हें उस मुकाम तक पहुंचा दिया जिसका वो हकदार नहीं था. एक समय धोनी कुछ भी नहीं था, लेकिन आज वो मीडियाकर्मियों के सामने बैठकर उनका अपमान करता है. जिस मीडिया ने उन्हें बनाया, वो उसी का मजाक उड़ाता है. यदि मैं जर्नलिस्ट होता तो उन्हें एक थप्पड़ लगा चुका होता.'

रावण की तरह हैं धोनी
योगराज ने धोनी की जमकर आलोचना की. उन्होंनें धोनी की तुलना रावण के साथ की. योगराज ने कहा कि धोनी अंहकारी है. जिस तरह रावण का अंहकार उन्हें ले डूबा था, धोनी का भी वैसा ही हश्र होगा. वो तो खुद को रावण से भी बड़ा मानता है. जब अन्य क्रिकेटर्स मुझे धोनी के घमंड के बारे में बताते हैं तो मुझे शर्म महसूस होती है. मैंने उनके जैसा व्यक्ति कभी नहीं देखा. उन्होंने कहा कि 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में युवी बल्लेबाजी के लिए जाने वाला था, लेकिन धोनी उसे रोककर खुद बल्लेबाजी करने गया और हीरो बन गया. उन्होंने इस बार चौथे क्रम पर बल्लेबाजी क्यों नही की ? यदि वो खुद को महान समझता है तो इस बार भी छठें नंबर की जगह चौथे क्रम पर जाना चाहिए था.

बड़े-बड़े दिग्गज हुए थे बाहर
आपको बताते चलें कि 2011 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज उन पांच क्रिकेटर्स में शामिल थे, जिन्हें इस साल ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया था. युवराज को गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और जहीर खान के साथ टीम से बाहर रखा गया था. हालांकि इंडियन टीम को इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली थी.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk