धोनी को ना निकाला जाए

बीसीसीआई के एक्टिंग प्रेसीडेंट सुनील गावस्कर धोनी के बचाव में उतर पड़े हैं. गावस्कर ने कहा कि धोनी ने मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी की है और मैच को बचाने की पूरी कोशिश की. धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से एक उदाहरण पेश किया है इसलिए उन्हें दोषी नही ठहराया जा सकता है. इसके बाद गावस्कर ने रवि शास्त्री के टीम इंडिया के डायरेक्टर बनने की सराहना की. गौरतलब है कि कप्तान धोनी को हर तरफ से आलोचनाओं को सुनना पड रहा है. इंडिया टीम छह साल बाद टेस्ट मैच में 100 रनों से कम स्कोर पर आउट हुई है. इसके साथ ही इंग्लैंड के साथ हुई सीरीज में टीम इंडिया इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई. इसलिए कप्तान धोनी के साथ कोच फ्लेचर के ऊपर तलवार लटक रही है.

धोनी का विकल्प नही

गावस्कर ने अपनी प्रेस कॉफ्रेंस में यह बात कही है कि उन्हें नही लगता कि कप्तान धोनी को दोषी ठहराया जा सकता है और हमारे पास धोनी के अलावा कोई और विकल्प नही है. इसलिए वह धोनी को कप्तान बनाए रखने के पक्ष में हैं.

नए कोच करेंगे अच्छा काम

गावस्कर ने कहा कि बीसीसीआई ने संजय बांगड़ और पूर्व तेज गेंदबाज भरत अरुण को शास्त्री के साथ असिसटेंट कोच के रूप में नियुक्ति किया है. गावस्कर ने कहा कि नए कोचों को भारतीय क्रिकेट में असली दिलचस्पी है और व्यावसायिक हितों की दिलचस्पी नही है. हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए थोड़ा धैर्य बरतना पड़ेगा.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk