द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म: डायबिटीज आंखों के लिए बहुत खतरनाक है। डायबिटीज के आने वाले 50 प्रतिशत रोगियों में आंखों की समस्या भी देखी जाती है। धीरे-धीरे ये एक महामारी का रूप ले रही है। ये जानकारी प्रेस कांफ्रेस में डॉ। मलय चतुर्वेदी ने दी। 29 मार्च को इस विषय पर सीएमई का आयोजन किया जाएगा।

डॉ। मलय ने बताया कि 29 मार्च को गैंजेस क्लब में क्रूसेड अगेन्स्ट डायबिटिक ब्लाइंडनेस पर सीएमई का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई जाने-माने डॉक्टर्स हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि ग्वालियर के बाद दूसरा सीएमई कानपुर में हो रहा है। डायबिटीज व आंखों के विषय में विस्तार से चर्चा की जाएगी। प्रेस कांफ्रेंस में डॉ। आरसी गुप्ता, डॉ। मंजूशा अग्रवाल, डॉ। परवेज खान, डॉ। मोहित खत्री आदि लोग मौजूद रहे।