- अक्षय तृतीया पर सोने के साथ डायमंड की भी रहेगी डिमांड

GORAKHPUR: सोना तो सोणा है ही, लेकिन हीरे की चमक कुछ कहती है। इसी तर्ज पर अक्षय तृतीया को लेकर सराफा मार्केट भी तैयार है। चाहे वह घरेलू फंक्शन हो या शादी, लेडीज की पहली पसंद में हीरा ही शामिल है। सिल्वर और गोल्ड के साथ डायमंड की एक से बढ़कर एक वैरायटी रीजनेबल रेंज में आपका इंतजार कर रही है। शॉपऑनर्स की मानें तो हीरा अब इतने रीजनेबल रेंज में आ रहा है कि यह अब हर वर्ग की पहुंच में है।

हर किसी पंसद बनी डायमंड ज्वैलरी

वह दिन दूर हुए लोग डायमंड खरीदने के लिए कई बार सोचते थे। महंगा समझकर मन मसोस कर रह जाते थे। वर्तमान में इसके रेट इतने कम हो गए हैं कि कोई भी डायमंड ज्वेलरी आसानी से घर ले जा सकता है। यहां तक कि मार्केट में डायमंड रिंग महज सात हजार रुपए से स्टार्ट है। इतना ही नहीं महज सवा लाख में आप खूबसूरत डायमंड सेट को अपना बना सकते हैं। मार्केट एक्सप‌र्ट्स की मानें तो गोल्ड पर इंवेस्टमेंट करने का लोगों का तरीका थोड़ा सा चेंज हुआ है। कस्टमर्स अब डायमंड पर भी पैसा लगाने में पीछे नहीं हटते हैं।

कस्टमर्स की पहली पसंद

- लोगों में डायमंड जडि़त बैंगल, पेंडेंट, मंगलसूत्र, ईयर रिंग्स आदि की ज्यादा डिमांड है।

- यंग कपल्स मंगलसूत्र डायमंड पेंडेंट सेट को भी पसंद कर रहे हैं।

- रोडियम पॉलिश डायमंड ज्वैलरी की सेलिंग भी खूब हो रही है।

- स्पेशल डबल कुंडल पेंडेंट समेत जयपुर व कोलकाता की कारीगरी वाली ज्वेलरी की बात ही निराली है।

- कलरफुल डायमंड का ट्रेंड भी तेजी से बढ़ रहा है।

परचेजिंग में इसका रखें ध्यान

-डायमंड की पहचान फोर सी पैटर्न पर की जाती है। जिनको कलर, क्लैरिटी, कट और कैरेट कहा जाता है।

- डायमंड की कीमत का अंदाजा प्योरिटी और क्वालिटी के आधार पर लगाया जाता है।

- परचेजकरते समय फुल गारंटी, सर्टिफिकेट और सेंट-परसेंट रिटर्न वैल्यू का जरूर ध्यान दें।

कीमत बढ़ी, लेकिन डिमांड भी बढ़ी

मार्केट एक्सप‌र्ट्स के मुताबिक पिछले दो-तीन सालों में डायमंड के रेट में क्भ् से ख्0 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बावजूद इसके लोगों का रुझान कम नहींहो रहा है। साल दर साल डायमंड की बिक्री का ग्राफ बढ़ ही रहा है। शुरुआत में केवल अपर क्लास ही इसे लाइक कर रहा था, लेकिन अब लोअर मिडिल क्लास भी रीजनेबल प्राइस पर डायमंड ज्वैलरी खरीद रहा है।

कोट्स

डायमंड से बने पेंडेंट सेट,मंगलसूत्र पेंडेंट, रिंग्स, ईयर रिंग्स की बहुत डिमांड है। रोडियम पालिश्ड डायमंड ज्वेलरी भी लोगों को अलग लुक देती है। खरीदते समय डायमंड की क्वालिटी और कैरेट को जरूर परखना चाहिए।

कल्याण, राजश्री ज्वैलर्स, राप्तीनगर

अब पब्लिक सोने के साथ डायमंड की डिमांड करती है। इनकी रेंज बहुत ज्यादा नहीं है। अब हर वर्ग हीरा खरीद सकता है।

विवेक सरावगी, सरावगी ज्वैलर्स, बलदेव प्लाजा