सीबीआई का कातिल छात्र, हरियाणा पुलिस बता रही थी कंडक्टर को कातिल

सीबाआई ने अपनी जांच में स्कूल के ही एक छात्र को प्रद्युम्न की हत्या का जिम्मेवार माना है। कक्षा 11 में पढ़ने वाले इस छात्र की उम्र 16 साल की है। सीबीआई ने बताया कि छात्र ने बताया है कि स्कूल में होने वाली पैरेंट्स मीटिंग और परीक्षा से बचने के लिये उसने प्रद्युम्न की हत्या की थी। हत्या के लिए चाकू उसने एक दिन पहले लिया था। सीबीआई ने पूरे मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज से की है। जांच के लिए सीबीआई ने क्राइम सीन को फिर से तैयार किया था। इतना ही नहीं वहां साइंटफिक सबूत भी मिले हैं।

प्रद्युमन मर्डर केस में नया ट्वीस्‍ट : जानें सीबीआई vs हरियाणा पुलिस के खुलासे में 3 बड़े अंतर

सीबीआई ने परीक्षा के डर को बताया हत्या की वजह, हरियाणा पुलिस ने बताया था कुकर्म

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर को 8 सितंबर को कुकर्म की कोशिश के बाद चाकू से उसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बस कंडक्टर अशोक समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी अशोक कुमार ने पहले अपना जुर्म कबूल किया था पर फिर उसने इससे इंकार कर दिया था। कंडक्टर ने बताया था कि उसे जबरन फसाया जा रहा है।

प्रद्युमन मर्डर केस में नया ट्वीस्‍ट : जानें सीबीआई vs हरियाणा पुलिस के खुलासे में 3 बड़े अंतर

सीबीआई ने सीसीटीवी फुटेज को जांच का आधार बताकर अपनी पड़ताल की है जबकि हरियाणा पुलिस की पूरी जांच शुरुआत से ही संदिग्ध थी। वारदात के बाद सबसे पहले बस कंडक्टर अशोक कुमार को ही गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस वक्त आरोपी ने हत्या की बात कबूल की थी। बाद में वह अपने बयान से पलट गया था। उसने कहा था कि दबाव में आकर उसने हत्या की बात स्वीकार की थी। इसके बाद भारी दबाव के बीच इस मामले की जांच सीबीआई को दी गई थी। सीबीआई ने इस मामले में बस कंडक्टर के साथ ही स्कूल के माली हरपाल, कई टीचर, नॉन टीचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट जुड़े लोगों से पूछताछ की थी।

प्रद्युमन मर्डर केस में नया ट्वीस्‍ट : जानें सीबीआई vs हरियाणा पुलिस के खुलासे में 3 बड़े अंतर

छात्र को मंगलवार को सीबीआई ने लिया था हिरासत में

सीबीआई ने छात्र को पूछताछ के लिए मंगलवार की रात 9 बजे बुलाया था। पिता ने बताया उसके बाद वह वापस नहीं आया है। इसके खिलाफ वह गुरुग्राम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। प्रद्युम्न के पिता ने इस जानकारी से इंकार किया है। गुरुग्राम पुलिस ने मामले की जांच के दौरान पहले भी सीआरपीसी की धारा 164 के तहत इस छात्र का बयान लिया था।

प्रद्युमन मर्डर केस में नया ट्वीस्‍ट : जानें सीबीआई vs हरियाणा पुलिस के खुलासे में 3 बड़े अंतर

गुरुग्राम रेयान इंटरनेशनल स्कूल का है मामला

पुलिस जब प्रद्युम्न मर्डर केस की तह तक नहीं पहुंच पाई तो इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई। मामला गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल का है जहां एक 7 साल के बच्चे की स्कूल के बाथरूम में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है। सीबीआई ने स्कूल के ही एक अन्य छात्र को हिरासत में लेकर पूछतांछ शुरु की है। कक्षा 11 के इस छात्र के पिता का कहना है कि उससे पहले भी कई बार पूछतांछ की जा चुक है। उनका बेटा निर्दोश है।

प्रद्युमन मर्डर केस में नया ट्वीस्‍ट : जानें सीबीआई vs हरियाणा पुलिस के खुलासे में 3 बड़े अंतर

हरियाणा सरकार की टीम ने की थी मामले की जांच

इस केस की जांच के लिए हरियाणा सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने अपनी रिपोर्ट गुड़गांव पुलिस को सौंपी थी। इस रिपोर्ट में रेयान इंटरनेशनल स्कूल की कई कमियां सामने आई थी। सबसे बड़ी बात ये कि स्कूल कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब मिले थे। यहां तक की स्कूल बाउंड्री वॉल टूटी हुई थी, जिससे अंदर आना-जाना बेहद आसान था। रिपोर्ट में बताया गया है कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सीसीटीवी कैमरे खराब थे। ड्राइवर और कंडक्टर छात्रों के टॉयलेट का ही इस्तेमाल करते थे। स्कूल की बाउंड्री वॉल टूटी हुई थी, जिससे स्कूल के अंदर आना जाना बेहद आसान था। स्कूल में काम करने वाले कर्मचारियों का किसी भी तरह का कोई पुलिस वैरिफेकेशन नहीं हुआ था।

प्रद्युमन मर्डर केस में नया ट्वीस्‍ट : जानें सीबीआई vs हरियाणा पुलिस के खुलासे में 3 बड़े अंतर

सख्त कानून की आवश्यकता

बच्चों की सुरक्षा स्कूल में बहुत महत्वपूर्ण है। अपने जीवन का सबसे जरूरी हिस्सा जब वो सीखने की प्रकिया में होते हैं बच्चे स्कूल में गुजारते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर सख्त कानून आना बेहद जरूरी है। घर के बाद के स्कूल को बच्चों के लिए सुरक्षित जगह मानी जाती है। स्कूल में बच्चों के साथ होने वाली किसी भी घटना के लिए सिर्फ स्कूल प्रशासन ही जिम्मेदार।

प्रद्युमन मर्डर केस में नया ट्वीस्‍ट : जानें सीबीआई vs हरियाणा पुलिस के खुलासे में 3 बड़े अंतर

National News inextlive from India News Desk