-सिगरा रथयात्रा रोड पर ड्रेनेज पाइप लाइन डालने के लिए शुरू हुई खोदाई, एक लेन पूरी तरह से हुई बंद

- रथयात्रा से सिगरा जाने वाले वाहनों को महमूरगंज या फिर लक्सा सिद्धगिरीबाग होकर जाना पड़ रहा है सिगरा

VARANASI: वैसे तो रथयात्रा से सिगरा की दूरी महज आठ सौ मीटर है लेकिन इन दिनों इस दूरी को तय करने के लिए पब्लिक को लगभग दो से ढाई किमी का चक्कर पूरा करना पड़ रहा है। जिसके कारण पब्लिक के लिए रथयात्रा से सिगरा अब दूर हो गया है। ये दूरी सिर्फ और सिर्फ रथयात्रा सिगरा रोड पर शुरू हुई खोदाई के कारण बढ़ी है। दरअसल गुरुवार से इस रूट पर जायका प्रोजेक्ट के तहत ड्रेनेज पाइप डालने का काम जोर शोर से शुरू हो गया है। दिन रात हो रहे काम के कारण रथयात्रा से सिगरा जाने वाले रास्ते को बंद कर गाडि़यों का डायवर्ट कर दिया जा रहा है। जिसके कारण पब्लिक को परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है।

गली गली में जाम

रथयात्रा से सिगरा रोड पर खोदाई शुरू होने के बाद पब्लिक की मुसीबत बढ़ गई है। सुबह ऑफिस गोइंग लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को इस रूट पर आने के बाद सिगरा जाने के लिए या तो गली का रास्ता चुनना पड़ रहा है या फिर महमूरगंज से होते हुए जाना पड़ रहा है। जिसके कारण गली गली में जाम लग रहा है। वहीं महमूरगंज रोड पर अचानक वाहनों का लोड बढ़ने से यहां भी हर वक्त जाम की कंडीशन बनी हुई है।

सिर्फ नाम की फोर्स

इस रूट पर खोदाई का काम पिछले काफी लंबे वक्त से जारी है। सिगरा के बाद रथयात्रा की ओर बढ़ी खोदाई शुरू होने से पहले ही डीएम प्रांजल यादव ने इस रूट पर पहले से ही डायवर्जन प्लैन लागू करने का निर्देश दिया था। जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस ने रथयात्रा चौराहे पर तीन ट्रैफिक पुलिस के जवान समेत आधा दर्जन होमगा‌र्ड्स की तैनाती की है ताकि चालू दूसरी लेन में सिगरा की ओर जाने वाले वाहनों को रोककर डायवर्ट किए गए रास्तों ही भेजा जाये लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। डीएम के आदेश के बाद भी रथयात्रा से सिगरा की ओर जाने वाले रास्ते को बंद तो कर दिया गया है लेकिन दूसरी लेन से आ रहे वाहनों की लेन में ही जाने वाले वाहन भी घुस जा रहे हैं। जिसके कारण कुबेर कॉम्प्लेक्स से लेकर नटराज सिनेमा तक भीषण जाम की हालत बनी हुई है।

ये है हाल

- सिगरा से लेकर लंका तक होना है खोदाई का काम

- ख्0क्फ् से सिगरा क्षेत्र में जायका के तहत चल रहा है ड्रेनेज लाइन डालने का काम

-अभी हाल ही में सिगरा रोड पर की गई थी खोदाई

- इसके बाद खोदाई का काम सिगरा से बढ़ा है आगे

- गुरुवार से रथयात्रा रोड की तरफ खोदाई का काम हुआ है शुरू

- खोदाई का ये काम अगस्त ख्0क्भ् तक होना है पूरा

नाम का है डायवर्जन

- सिगरा रथयात्रा रोड पर काम शुरू होने के बाद डायवर्जन किया गया है

- इसके तहत रथयात्रा से सिगरा जाने वाले वाहनों को आकाशवाणी के पास से सिगरा की ओर टर्न होना होगा

- इसके अलावा छोटे वाहन और थ्री व्हीलर्स रथयात्रा से श्री नगर कॉलोनी सिद्धगिरी बाग होते हुए सिगरा जा सकते हैं

- इस व्यवस्था के कारण कहीं परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने लंबी-चौड़ी व्यवस्था की है

- एक मोबाइल वैन, क्यूआरटी और दस जवान सहित होमगा‌र्ड्स को रथयात्रा से सिगरा तक तैनात किया गया है

- इसके बाद भी पूरा इलाका जाम की जद में

- रथयात्रा चौराहे पर ट्रैफिक जवानों के प्रॉपर ड्यूटी ने करने के कारण लग रहा है जाम

- लगाये गए हैं बैरियर्स लेकिन इनका कोई नहीं है फायदा

पब्लिक-दुकानदार सब परेशान

- इस खोदाई के कारण जाम से पब्लिक का हाल बेहाल है

- दोपहर हो या शाम हर वक्त लगने वाले जाम से बच्चों से लेकर महिलाएं ज्यादा परेशान हो रही हैं

- इसके अलावा खोदाई में नियमों की भी अनदेखी हो रही है

- कमिश्नर ने पिछले दिनों आदेश दिया था कि खोदाई स्थल पर टैंकर से पानी का छिड़काव किया जाये

- ये आदेश इसलिए था ताकि खोदी गई मिट्टी न उड़े

- इसके बाद भी पानी का छिड़काव नहीं हो रहा है और बिगड़े मौसम में चल रही हवा के साथ मिट्टी उड़ रही है

- वहीं खोदाई के कारण इस रूट की तमाम छोटी-मोटी दुकाने और बड़े शोरूम्स की सेल हो रही है प्रभावित

- इससे इस रूट के दुकानदार हैं परेशान

पब्लिक को कोई परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए इस रुट पर खोदाई के कारण डायवर्जन किया गया है। ट्रैफिक जवानों को अपनी ड्यूटी पर पूरी मुस्तैदी से तैनात रहने को कहा गया है ताकि जाम न लगे।

दद्दन प्रसाद, ट्रैफिक इंस्पेक्टर

बहुत बुरे हालात हैं। मुझे जानकारी नहीं थी। इसलिए मैं रथयात्रा से सिगरा की ओर दूसरे वे से आ गया। आगे आकर जाम में फंस गया।

रतन सेठ, सिगरा

खोदाई के दौरान डायवर्जन की व्यवस्था ठीक से नहीं की गई है। लंबे रास्ते से भेजा जा रहा है और गाडि़यों को लोड बढ़ने से डायवर्ट किए गए रास्तों पर भी जाम लग रहा है।

अंकित धवन, मैदागिन

मेरे को जानकारी नहीं थी कि रथयात्रा सिगरा रोड पर खोदाई शुरू हो गई है। मैं ऑफिस को निकला और जाम में फंस गया। पता नहीं क्या अरेंजमेट किया गया है प्रशासन की ओर से।

ज्ञानेन्द्र माहेश्वरी, महमूरगंज

ऐसा होता तो अच्छा होता

अगर आप रथयात्रा से सिगरा जाना चाह रहे हैं तो आपके पास कई और ऑप्शन भी हैं।

-महमूरगंज मारुति शो रूम के सामने से संकरी गली से होकर आप सिगरा निकल सकते हैं।

-गुरुबाग से रथयात्रा आने वाले लोग सिगरा जाने के लिए रामकुंड श्रीनगर कॉलोनी सिद्धगिरी बाग होते हुए सिगरा जा सकते हैं।

-लक्सा से औरंगाबाद होते हुए सोनिया से भी निकल सकते हैं।