PATNA: पाटलिपुत्र-सोनपुर रेल लाइन पर रविवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया। दीघा सड़क पुल का निर्माण कमजोर शटरिंग पर हो रहा था। सुबह चार बजे सड़क पुल की रेलिंग और फुटपाथ का बड़ा हिस्सा शटरिंग सहित टूटकर नीचे रेल ट्रैक पर जा गिरा। साथ ही लोहे का एक बड़ा एंगल भी टूटकर ट्रैक के ऊपर हवा में झूलने लगा। सूचना पाटलिपुत्र जंक्शन के अफसरों को दी गई। तीन घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटा ट्रेन परिचालन शुरू किया गया।

पिलर धंसने की अफवाह

गंगा नदी पर दीघा रेल सह सड़क पुल के पोल नम्बर क्0/फ्म् से क्0/फ्8 के बीच सड़क पुल का निर्माण चल रहा है। रेल ट्रैक पर स्लैब निकला था। शटरिंग कमजोर होने से पूरा कंक्रीट ट्रैक पर जा गिरा। सूचना मिलते ही रेल अफसरों में अफरा-तफरी मच गई। अफसर मौके पर पहुंचे। दानापुर समेत अन्य स्टेशनों पर गाडि़यां खड़ी रही। दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित रहा। सुबह करीब 7.फ्0 बजे के बाद परिचालन संभव हो पाया। रेलिंग ढहने के बाद मीडिया वालों को वहां जाने से रोका गया। मालूम हो कि दीघा सड़क पुल पर परिचालन क्क् जून से शुरू होना है। इसी बीच किसी ने ख्क् नंबर पिलर धंसने और पुल का बड़ा हिस्सा टूटकर गिरने की अफवाह उड़ा दी। सूचना मिलते ही रेल अफसरों की टीमें पहुंची। लेकिन पिलर धंसने की सूचना अफवाह निकली।

दीघा सड़क पुल पर निर्माण कार्य चल रहा है। कंक्रीट डालते ही पूरा कंक्रीट रेल ट्रैक पर गिर गया। इससे करीब फ्.फ्0 घंटे रेल परिचालन ठप रहा। डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा।

- आरके सिंह, पीआरओ, दानापुर मंडल