सब कुछ होगा ऑनलाइन
केंद्र की राजग सरकार बड़े पैमाने पर डिजिटल इंडिया को बढावा देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में डिजिटल इंडिया वीक लांच कर दिया है। इस मौके पर उनके साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली और दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे। ये गावों को इंटरनेट से जोड़ने की मुहिम है। इस दौरान पूरे सप्ताह देश भर में कार्यक्रम किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के तहत नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल बनाया जाएगा। साथ ही साथ कई शहरों में वाई-फाई की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा अस्पताल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकेगा। तो वहीं किसान मंडियों की जानकारी भी ऑनलाइन मिल पाएगी।

रिलायंस करेगा 2 लाख 50 जहार कराड़ का निवेश
इस मौके पर रिलायंस के चेयरमेन मुकेश अंबानी ने एलान किया है कि डिजिटल इंडिया में 2 लाख 50 हजार करोड़ का निवेश होगा। तो वहीं बिरला समूह के चेयरमेन कुमार मंगलम बिरला ने कहा कि देश में नेटवर्क बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा विप्रो समूह के चेयरमेन अजीज प्रेमजी का कहना है कि डिजिटल इंडिया की सफलता हमारे देश को महाशक्ति बना सकती है। डिजिटल इंडिया वीक की लांचिंग के दौरान 10 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहे, जिनमें विभिन्न राज्यों के आईटी मंत्री, आईटी पेशेवर और छात्र शामिल थे। इसके अलावा डिजिटल इंडिया वीक की लांचिंग के दौरान कई बडे देसी विदेशी बिजनेसमैन और CEO भी मौजूद रहे।

वाई-फाई की सुविधा
आज लांचिंग के दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न शहरों में वाई फाई की सुविधा को भी लांच कर दिया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न एप्स जैसे ई लॉकर, ई हॉस्पिटल, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल आदि भी प्रधानमंत्री लांच किया। डिजिटल इंडिया वीक के दौरान सप्ताह भर विभिन्न राज्यों में डिजिटल इंडिया को बढावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk