आईसीसी ने कहा, ‘‘तिलकरत्ने दिलशान को इंग्लैंड के अगेंस्ट  कोलंबो के पी सारा ओवल में थर्सडे को आईसीसी कोड ऑफ कंडेक्ट को ओबे ना करने का दोषी पाया गया जिससे उन पर उनकी मैच फीस का 10 परसेंट फाइन लगाया गया है.’’

 दिलशान को लेवल एक के वायलेशन का दोषी पाया गया है जो सेक्शन 2.1.5 के अंडर एक्स्ट्रा अपील मतलब एक ही डिसीजन पर बार बार अपील और आउट का डिसीजन दिए जाने से पहले सेलिब्रेट करने से रिलेटेड है।

 दिलशान ने डिसीजन एक्सेप्ट कर लिया है और इसके लिए किसी ऑफिसियल हियरिंग की जरूरत नहीं पड़ी। यह इंसीडेंट इंग्लैंड की फर्स्ट इनिंग के टाइम हुआ जब श्रीलंकाई टीम बॉलिंग कर रही थी।

 89 ओवर में दिलशान बॉल करने के बाद स्ट्राइकर्स एंड पर जाकर डिसीजन दिए जाने से पहले ही बैटसमैन के आउट होने का सेलिब्रेशन करने लगे। जब वह दूसरे एंड पर पहुंचे तो दोबारा अपील करने लगे. 

 फील्ड अंपायर असद रौफ और ब्रुस ओक्जेनफोर्ड और थर्ड अंपायर राड टकर और फोर्थ अंपायर रानमोर मार्टिन ने उन्हें वायलेशन का दोषी पाया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk