- डीआईओएस ने गाइडलाइन फॉलो करने का आदेश दिया

LUCKNOW :

ब्राइट लैंड स्कूल में स्टूडेंट पर जानलेवा हमले के बाद शिक्षा विभाग ने राजधानी के सभी स्कूलों को एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि स्कूल में कोई भी स्टूडेंट्स एंड्रायड मोबाइल न लाए, क्लास रूम, गैलरी, टॉयलेट के आसपास व खाली जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। सभी ड्राइवर, कंडक्टर और कर्मचारियों का पुलिस वैरीफिकेशन कराया जाए। साथ ही स्कूल में अस्त्र-शस्त्र लेकर आने पर पाबंदी लगाई जाए।

दिए गए आदेश

1. स्कूल के ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिससे स्कूल का पूरा एरिया कवर हो।

2. स्कूल के सभी कर्मचारियों व ड्राइवर व कंडक्टर का पुलिस वैरीफिकेशन कराया जाए। इस बारे में सभी डॉक्यूमेंट स्कूल मैनेजमेंट अपने पास सुरक्षित रखें।

3. स्कूल में कर्मचारियों, स्टूडेंट्स और छात्राओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट की सुविधा कराई जाए।

4. स्टूडेंट्स को ले जाने वाले वाहनों में किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र न रखे जाएं।

5. स्कूल समय में अधिकृत व्यक्ति के अतिरिक्त कोई भी प्रवेश न करे।

उठे गंभीर सवाल

1. ब्राइट लैंड स्कूल में टॉयलेट के पास का एरिया सीसीटीवी के दायरे में नहीं था।

2. स्कूल में बच्चे पर हमला करने के लिए छात्रा चाकू कहां से लेकर आई।

3. हमला करने के बाद चाकू को आरोपी छात्रा ने कहां छुपाया। स्कूल में दो बार चेकिंग की गई, लेकिन कोई हथियार क्यों नहीं मिला।

4. परिवार को सूचना देने के बाद पुलिस प्रशासन या शिक्षा विभाग को जानकारी क्यों नहीं दी गई।

5. हॉस्पिटल प्रशासन को भी इस बारे में कुछ नहीं बताया गया ताकि पुलिस में मामला न जाए।