75 मिनट तक चला मुकाबला

इंडिया की नंबर एक स्क्वॉश प्लेयर दीपिका पल्लीकल टेक्सास ओपन की आखिरी स्टेज पर फेल हो गई. दीपिका को टेक्सास ओपन के फाइनल में मिस्र की नूर अल शरीबनी के हाथों हार झेलनी पड़ी. दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी पल्लीकल को 48 मिनट में ही 18 वर्षीय क्वॉलिफायर शरबिनी ने 7-11, 11-5, 7-11 से मात दी. इससे पहले अपनी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 50,000 डॉलर इनामी राशि वाले टेक्सास ओपन के फाइनल में जगह बना ली थी. विश्व में 12वें नंबर की 22 वर्षीय पल्लीकल ने सैटरडे को आठवीं रैंकिंग की आयरलैंड की मेडेलिन पैरी को 11-7, 11-13, 13-11, 10-12, 11-4 से हराया. यह मुकाबला 75 मिनट तक चला. दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक चार मुकाबले हुए हैं और दोनों ने दो-दो मैच जीते हैं.

पिछले महीने विश्व चैंपियन को हराया

इस जीत से पल्लीकल इस साल पहली बार और अपने करियर में 12वीं बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं. फाइनल में पल्लीकल का मुकाबला इजिप्ट की नूर अल शेरबिनी से हुआ, जिनसे उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. शेरबिनी ने पिछले महीने विश्व चैंपियनशिप में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया की निकोल डेविड को भी हराया था. पल्लीकल पांच-पांच गेम के लगातार दो मैच खेलकर फाइनल में पहुंची थी. दीपिका ने कहा कि फाइनल तक पहुंचने के लिए उन्हें कडा़ मुकाबला और मुझे संघर्ष करना पड़ा.

Hindi news from Sports news desk, inextlive