31 मार्च को आएगा मल्टी टास्किंग 2016 पेपर टू का रिजल्ट

कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल 2017 टीयर टू का एडमिट कार्ड हुआ जारी

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) मुख्यालय ने दो महत्वपूर्ण भर्तियों का प्रॉसेस तेजी से पूरा करने का मन बनाया है। इसमें मल्टीटास्किंग नान टेक्निकल एग्जाम 2016 और कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल 2017 की परीक्षाएं शामिल हैं।

28 जनवरी को हुआ था एग्जाम

एसएससी ने मल्टीटास्किंग नान टेक्निकल एग्जाम 2016 पेपर टू का रिजल्ट 31 मार्च को जारी करने की घोषणा की है। मल्टीटास्किंग पेपर टू की परीक्षा बीते 28 जनवरी को करवायी गयी है। पेन एंड पेपर मोड में आधे घंटे की इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की तादात सेंट्रल रीजन इलाहाबाद से 62,698 थी। इसमें से 58,024 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये। इसके लिए इलाहाबाद में 33 केन्द्र बनाये गये थे। इसके टीयर वन परीक्षा का परिणाम पेपर टू की परीक्षा से पहले 15 जनवरी को आया था। फाइनल आंसर की भी जारी की गयी। यह 24 फरवरी तक वेबसाइट पर रहेगी। टीयर वन की परीक्षा 16 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2017 के बीच करवायी गयी।

17 फरवरी से टीयर टू की परीक्षा

कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2017 भर्ती को भी एसएससी तेजी से पूरा करवा रहा है। एसएससी टीयर टू एग्जाम का आयोजन आगामी 17 फरवरी से 22 फरवरी के बीच होगा। एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है। एसएससी ने सीजीएल टीयर वन एग्जाम की फाइनल आंसर की भी जारी की है। यह वेबसाइट पर 23 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। सीजीएल 2017 टीयर वन का परिणाम 30 अक्टूबर 2017 को जारी किया गया था। टीयर वन का संशोधित परीक्षा परिणाम 11 जनवरी 2018 को जारी किया गया। एसएससी को कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण परिणाम को संशोधित करना पड़ा था। इसमें जनरल स्टडीज (फाइनेंस एंड एकाउंट्स) में सफल होने वालों की संख्या 21,946, स्टैटिस्टिक्स में 14,515, वही तीसरी लिस्ट में कुल सफल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1,89,838 थी। टीयर वन परीक्षा का आयोजन 05 से 23 अगस्त 2017 तक किया गया था। इसमें सेंट्रल रीजन से 4,26,271 परीक्षार्थी शामिल हुये थे।

सेंट्रल रीजन इलाहाबाद से सीजीएल टीयर टू में परीक्षार्थियों की संख्या 43,114 है। इसमें दो पेपर होगा पेपर वन और पेपर टू। पेपर वन की टाईमिंग दिन 10:30 से 12:30 बजे और पेपर टू की टाईमिंग 3:45 बजे से 5:45 बजे तक होगी।

राहुल सचान, डायरेक्टर, एसएससी सेंट्रल रीजन