- बिना सफाई के चल रहे कूलर एसी से हो रही एलर्जी

- ओपीडी में पहुंच रहे सांस व एलर्जी के मरीज

<- बिना सफाई के चल रहे कूलर एसी से हो रही एलर्जी

- ओपीडी में पहुंच रहे सांस व एलर्जी के मरीज

MeerutMeerut। कूलर और एसी इन दिनों ठंडक के साथ बीमारी भी परोस रहे हैं। इनमें जमी धूल और खस की फंगस सांस के जरिए शरीर में जाकर लोगों को एलर्जी का शिकार बना रही है। डॉक्टर्स का कहना है कि तेजी से आई गर्मी के कारण लोगों ने बिना सफाई किए ही कूलर और एसी चलाने शुरू कर दिए हैं। जिसकी वजह से अचानक से एलर्जी के केस बढ़ गए हैं। इन दिनों अस्पतालों में करीब फ्0 प्रतिशत मरीज सांस की समस्या व एलर्जी के ही पहुंच रहे हैं।

फैल रही बीमारियां

- ब्रोंकाइटिस, अस्थमा, टीबी व सांस के मरीजों को दिक्कत।

- क्रॉनिक ऑब्स्ट्रेक्टिव पल्मोनरी डिजीज यानि फेफडों की समस्या।

- आंखों की एलर्जी, आंखे लाल होना, पानी आना, लगातार आंखों में खुजली होना।

- राइनाइटिस यानि नाक की एलर्जी, जुकाम, बार-बार छींकें आना, गले में खराश।

रखें ध्यान

- एसी डक्ट व कूलर के पैड को पहले अच्छी तरह पानी से साफ करें।

- कूलर की सफाई करने के बाद उसे तेज धूप में खुला रख दें, जिससे फंगस खत्म हो जाएं।

- कूलर के पैड़ हर दो महीने में चेंज कर दें।

- कूलर, एसी की सीधी हवा खुद पर न पड़ने दें।

ओपीडी का हाल

जिला अस्पताल

क्फ् अप्रैल - क्ब्8भ्

क्ब् अप्रैल - म्07

क्म् अप्रैल - क्80क्

क्7 अप्रैल - क्8फ्0

मेडिकल कॉलेज

क्फ् अप्रैल - फ्ख्00

क्ब् अप्रैल - क्800

क्म् अप्रैल - फ्म्00

क्7 अप्रैल - फ्भ्भ्0

वायरल फीवर और डायरिया

जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में इन दिनों काफी मरीज वायरल और डायरिया के भी पहुंच रहे हैं। पारा फ्भ् डिग्री सेल्सियस पार होने से लोगों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। हालांकि इन बीमारियों से निपटने के लिए अस्पतालों ने अपने इंतजाम पूरे करने शुरू कर दिए हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि अनियमित व बासी खाने से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।

------------------------

इन दिनों एलर्जी के मरीज ज्यादा हो जाते हैं। बिना साफ-सफाई के कूलर व एसी और पंखा चलाने से उनके डस्ट पार्टिकल सांस में जाकर लोगों को बीमार कर देते हैं। डायरिया व बुखार भी तेजी से फैल रहा है।

डॉ। पीके बंसल, एसआईसी, िजला अस्पताल

गर्मी बढ़ते ही लोगों ने कूलर और एसी चलाने शुरू कर दिए हैं। इनमें जमा धूल और दूसरे बैक्टरिया सांस के जरिए शरीर में जाकर एलर्जी, स्किन प्राब्लम व सांस की समस्या पैदा कर रहे हैं।

डॉ। एम.एस। फौजदार, जिला टीबी अधिकारी, मेरठ

------------------------

तीन दिन से हमारा मरीज भर्ती हैं। सांस की परेशानी बनी हुई हैं। कूलर चलाया था उसके बाद से ज्यादा बीमारी बढ़ गई हैं।

शमशाद, तीमारदार

इस साल अप्रैल से ही भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। हाल-बेहाल हो रहा है। बुखार और उल्टी की समस्या बनी हुई है।

शीशपाल, मरीज