बिपाशा बसु का मानना है कि बॉलिवुड में एक्टर्स और एक्ट्रेसेज के बीच रेम्युरेशन को लेकर फर्क बना रहेगा और अब वो इसके बारे में सोच कर अपनी नींदें खराब नहीं करती हैं.  करीब 14 साल से बालिवुड में काम कर रही बिपाशा का कहना है कि इस सिचुएशन में कोई मेजर चेंज नहीं आने वाला है. वो कहती हैं कि ये ऐसे ही रहने वाला है क्योंकि मेल एक्टर्स को आज भी ज्यादा फैन फॉलोइंग मिलती है जो उनको अपर हैंड बनाती है.

अपनी बात को प्रूव करने के लिए उन्होंने एग्जांपल दिया कि जिस तरह का रिस्पांस और अर्निंग बाक्स ऑफिस पर सलमान खान को मिलता है वैसा कैटरीना कैफ को नहीं मिलता या मिल सकता तो फिर फीस पर असर तो पड़ेगा ही. ये एक बेसिक स्ट्रक्चर है जो बिजनेस आरियेंटेड है जहां प्रॉफिट के हिसाब से चीजें डिसाइड होती हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म 'क्रीचर 3डी' के प्रमोशन में बिजी बिपाशा कहती हैं कि उन्होंने इस बात को एक्सेप्ट कर लिया है इसलिए उन्हें परेशानी नहीं होती है.

बिपाशा कहती हैं कि अच्छी बात ये है कि अब फीमेल एक्टर्स को भी अच्छी फिल्में सलेक्ट करने की अपॉच्युर्नेटि मिलने लगी हैं. वोमेन सेंट्रिक या वोमेन ओरियेंटेड फिल्मों का स्कोप काफी बढ़ गया है. इस वजह से एक्ट्रेसेज को अच्छे और अपनी पसंद के रोल्स  मिलने लगे हैं. आगे चल कर ये ट्रेड और बढ़ने के चांसेज हैं जिससे वर्क सेटिफेक्शन मिलेगा और व्यूअर्स को अच्छी फिल्में देखने का मौका मिलेगा. मेल फीमेल एक्टर्स की फीस में फर्क को लेकर कैटरीना कैफ और हुमा कुरैशी सहित कई एक्ट्रेसेज ने सवाल उठाया था.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk