अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग के सचिव को दिया ज्ञापन

पूर्व की भांति भर्ती में बीएड को शामिल करने की उठाई मांग

ALLAHABAD: राजकीय विद्यालयों में कला विषय में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती की अर्हता को लेकर चल रहा विवाद जारी है। कला विषय के शिक्षक पदों पर स्नातक एवं बीएड की शैक्षिक योग्यता बनाए रखने की मांग को लेकर मंगलवार को अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग के सचिव को ज्ञापन दिया। अभ्यर्थियों ने ज्ञापन में कहा है कि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से भी अप्रशिक्षित शिक्षकों को 2019 तक प्रशिक्षण लेना अनिवार्य किया गया है। ऐसा नहीं करने पर अप्रशिक्षित टीचर्स को पदच्युत कर दिया जाएगा। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत प्रशिक्षण (बीएड) को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से अनिवार्य कर दिया गया है। यह शैक्षिक योग्यता अन्य विषयों, हिन्दी, संस्कृत, संगीत, कम्प्यूटर, गृह विज्ञान आदि में भी लागू है। अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग के सचिव से चित्रकला एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में शैक्षिक योग्यता (स्नातक एवं बीएड) को यथावत करने की मांग की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहे। इसके पहले अभ्यर्थियों ने अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं यूपी बोर्ड सचिव को भी ज्ञापन दिया।