लंबे समय से नहीं हो पा रहा वरिष्ठ प्रवक्ताओं की तैनाती

ALLAHABAD: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट में लंबे समय से वरिष्ठ प्रवक्ताओं के सभी पद खाली पड़े है। प्रशिक्षण कार्य सही तरीके से संचालित करने के लिए प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ताओं से डायट में प्रशिक्षण कार्य किया जा रहा है। ऐसे में प्रशिक्षण की गुणवत्ता भी सीधे रूप से प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही अलग-अलग बैंच के डीएलएएड यानी बीटीसी के प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देने में कई तरह की समस्याएं खड़ी हो रही है। वरिष्ठ प्रवक्ताओं के साथ ही कई अन्य पद भी लंबे समय से रिक्त है। जिन पर अभी तक कोई भी तैनाती नहीं हो सकी है। जिससे दूसरे कार्य भी प्रभावित हो रहे है।

2014 व 2015 बैंच का चल रहा प्रशिक्षण

डायट में वर्तमान समय में 2014 व 2015 बैंच के अलग-अलग सेमेंस्टर के प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण चल रहा है। जिसमें 2014 बैंच के चौथे सेमेस्टर में 167 प्रशिक्षु है। जबकि 2015 बैच के दूसरे सेमेस्टर में कुल 192 प्रशिक्षु है। डायट में प्रतिदिन दोनों बैच में आठ-आठ क्लास का संचालन होना है। इन क्लासेस के संचालन के लिए डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता के छह, प्रवक्ता के 17 पद सृजित है। जिसमें वरिष्ठ प्रवक्ता के सभी पद रिक्त है। प्रवक्ताओं में से तीन प्रवक्ताओं को वरिष्ठ प्रवक्ता के प्रभार के रूप में तैनात किया गया है। इसके साथ ही आशु लिपिक के एक, कनिष्ठ लिपिक के तीन, लैब एसिटेंट के एक पद रिक्त है। इस बारे में डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने बताया कि रिक्त पदों के संबंध में विभाग के उच्चाधिकारियों को सभी प्रकार की सूचना दे दी गई। अभी तक किसी भी रिक्त पद के सापेक्ष कोई भी तैनाती नहीं हुई है।