डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से 9 डॉक्टर्स को रिलीव किए जाने पर शासन ने बरती नरमी

प्रमुख सचिव की बैठक में लिया फैसला, बिना रिलिवर डॉक्टर्स का तबादला नहीं

<डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से 9 डॉक्टर्स को रिलीव किए जाने पर शासन ने बरती नरमी

प्रमुख सचिव की बैठक में लिया फैसला, बिना रिलिवर डॉक्टर्स का तबादला नहीं

BAREILLY:

BAREILLY:

पिछले सवा महीने से डॉक्टर्स के तबादलों को लेकर पसोपेश में पड़े डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल को आखिरकार बड़ी राहत मिल गई है। शासन ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से 9 डॉक्टर्स के तबादले के आदेश को फिलहाल रोक दिया है। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ डॉक्टर्स के तबादले से हॉस्पिटल में मरीजों की इलाज व्यवस्था चरमराने की नौबत थी। मंडे को राजधानी में प्रमुख सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य संग सभी मंडलों के एडी हेल्थ की बैठक में इस पर फैसला लिया गया।

सिंगल डॉक्टर विभाग प्रियॉरिटी में

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में 9 डॉक्टर्स के तबादले के आदेश शासन की ओर से जारी किए गए थे। इनमें एक ईएनटी स्पेशलिस्ट, एक डेंटल सर्जन, एक जनरल सर्जन, एक ईएमओ, दो रोडियोलॉजिस्ट, क् एनेस्थेसिस्ट और ख् आई सर्जन शामिल थे। हॉस्पिटल में सीएमएस सहित कुल फ्क् रेगुलर डॉक्टर्स है। जबकि ख् रिटायर्ड डॉक्टर्स कॉन्ट्रेक्ट पर हैं। बैठक में हॉस्पिटल की ओर से अपना पक्ष रखा गया, जिसमें डॉक्टर्स के जाने से इलाज की व्यवस्था लड़खड़ाने की चिंता जताई गई थी। इस पर हॉस्पिटल के ऐसे विभाग जैसे डेंटल व ईएनटी जिनमें एक ही डॉक्टर हैं, उन्हें रिलीव न किए जाने का फैसला लिया गया। वहीं अन्य डॉक्टर्स के तबादलों की स्थिति में उन्हीं को रिलीव किए जाने के निर्देश मिले, जिनका कोई रिलिवर डॉक्टर अन्य जिलों से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में आया हो।