जिला उद्योग बंधु की मीटिंग में डीएम ने नगर आयुक्त को किया तलब

ठेकेदार फैजान को ब्लैक लिस्टेड करने का दिया आदेश

BAREILLY: औद्योगिक एरिया में जिन यूनिट में काम शुरू नहीं हुआ है, उनका आवंटन कैंसिल कर दिया जाए। इसके अलावा जिनके चालू होने से पहले कुछ काम हुआ या फिर जो कुछ काम होने के बाद बंद हो गई, उनकी रिपोर्ट बनाकर उन्हें जल्द से जल्द चालू कराया जाए। डीएम ने मंडे कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला उद्योग बंधु की मीटिंग में ये निर्देश दिए। मीटिंग में सीबीगंज में नाला निर्माण न होने की शिकायत पर डीएम ने नगर आयुक्त को तलब कर मीटिंग में बुला लिया और उन्हें ठेकेदार फैजान को तुरंत ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दिया। उन्होंने दूसरे ठेकेदार से जल्द नाला व पुलिया के निर्माण के लिए भी कहा। डीएम ने डीएफओ को भी नाला के निर्माण में दिक्कत बन रहे पेड़ों को भी काटने का निर्देश दिया।

औद्योगिक फीडर से ना दी जाए बिजली

इसके अलावा डीएम ने धौरा टांडा में ब्वॉयलर फटने की घटना को संज्ञान में लेते हुए जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए कहा। वहीं सीबीगंज इंड्रस्टियल एरिया में चारदीवारी खींचकर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर भी चर्चा की गई। भोजीपुरा में औद्योगिक फीडर से स्टेट हाइवे तैयार करने में यूज हो रही बिजली के कनेक्शन पर शिकायत मिलने पर डीएम ने तुरंत इसे कट करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि स्टेट हाइवे के काम में काफी लापरवाही बरती जा रही है। इसके अलावा भोजीपुरा में दो महीने से औद्योगिक फीडर से टाउन की बिजली चलाने की भी शिकायत मिली।