शॉर्क के मुंह में लगा था कांटा
साउथ सिडनी की बोटनी खाड़ी में जब एक डाइवर्स ग्रुप तैराकी करने गया, तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि आज उनका शॉर्क से आमना-सामना होगा। लेकिन जैसे ही वह तैराकी के लिए पानी में उतरे इसके तुरंत बाद ही एक पोर्ट जैक्सन शॉर्क उनके इर्द-गिर्द मंडराने लगी। शुरुआत में तो यह डाइवर्स काफी डर गए थे लेकिन जब शॉर्क तड़पने लगी तो इन्हें एहसास हुआ कि इसके मुंह के पास कोई कांटा लगा है। इसके बाद एक डाइवर्स ने उसके मुंह को पकड़कर चाकू से कांटा निकालने की कोशिश की। इस बीच शॉर्क भाग निकली लेकिन तुंरत ही वापस आई और तब दो डाइवर्स ने मिलकर उसके मुंह से कांटा निकाल दिया। कांटा निकलते ही शॉर्क वहां से चली गई।



कितना था खतरा
बताते चलें कि पोर्ट जैक्सन शॉर्क काफी छोटी होती है। यह अन्य शॉर्क की तरह ज्यादा खतरनाक नहीं होती। खासतौर पर यह इंसानों का बिल्कुल भी शिकार नहीं करती। लेकिन कभी-कभी असुरक्षा के डर से यह काट भी सकती है, जिसमें दर्द काफी होता है। वैसे इन डाइवर्स ने जिस तरह से शॉर्क की मदद की। वह काबिलेतारीफ है क्योंकि अगर यह हुक उसके मुंह से न निकाला जाता तो यह शॉर्क के शरीर को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk