- ट्रैफिक में यह फेरबदल शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगा

LUCKNOW: संडे को गंजिंग कार्निवाल के मद्देनजर हजरतगंज चौराहे से वाल्मीकि तिराहे के बीच का एरिया नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही हजरतगंज को जाने वाली रोड्स पर टै्रफिक को भी डायवर्ट किया जाएगा। एसपी ट्रैफिक बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रैफिक में यह फेरबदल शाम भ् बजे से रात क्0 बजे तक लागू रहेगा।

यह होगा वैकल्पिक मार्ग

महानुभाव गण की लीट निवास स्थान से निकल कर बन्दरियाबाग चैराहा से लालबत्ती चैराहा से दाहिने आयुक्त कार्यालयए लालबहादुर शास्त्री, सिसेंडी, रायल होटल से दाहिने विधानभवन के सामने से हजरतगंज चैराहा से कार्यक्रम स्थल पर महानुभाव को उतार कर वापस आकर रोवर्स के सामने पार्क होगी।

न्यायाधीश व वीआईपीज के लिये वैकल्पिक मार्ग

हजरतगंज चौराहे से अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा से वाल्मिीकि तिराहे तक वाहनों के आवागमन के लिये प्रतिबंधित अवधि के दौरान हजरतगंज चौराहे से दाहिने नवल किशोर मार्ग रोड, मीराबाई मार्ग तिराहा, सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग चैराहा से बायें सहारागंज तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, स्टेडियम तिराहा से सुभाष चौक, परिवर्तन चौक होकर गुजरेंगे।

इधर रहेगा डायवर्जन बोर्ड

क्.हजरतगंज चैराहा

ख्.वाल्मिीकि तिराहा

फ्.बैंक आफ इण्डिया तिराहा

ब्.हिन्दी संस्थान

भ्.मल्टी-लेवल पार्किंग पिछला गेट

सामान्य वाहनों की एंट्री व एग्जिट

हजरतगंज चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन मल्टीलेवल पार्किग केएग्जिट प्वाइंट, हनुमान मंदिर के पास से प्रवेश कर मल्टी लेवल पार्किंग में पार्क होंगे। जबकि यह वाहन नवल किशोर नवल किशोर रोड स्थित एग्जिट गेट से दाहिने अशोक मार्ग होते हुए जा सकेंगे। परिवर्तन चैक की तरफ से आने वाले वाहन डीएम आवास के सामने स्थित सरोजनी नायडू पार्क के अंडर ग्राउंड पार्किंग में पार्क होगें।

बैरियर प्वाइंट

यह रहेगा बैरियर प्वाइन्ट

क्.हजरतगंज चैराहा छंगामल के सामने

ख्.मल्टी लेबल पार्किग के सामने

फ्.नावेल्टी, लालबाग

ब्। वाल्मिीकि तिराहा

भ्.डनलप तिराहा

म्। बैंक आफ इण्डिया तिराहा

7.मेफेयर तिराहा

8.हबीबुल्ला एस्टेट

9. सुभाष चौक

इधर से न जाएं

-सुभाष चौक, परिवर्तन चौक चौराहे से हजरतगंज की ओर

-लालबाग चौराहा से मेफेयर तिराहे की ओर

-बैंक ऑफ इंडिया तिराहा से अल्का तिराहा की ओर

-हजरतगंज से अल्का तिराहा, परिवर्तन चौक की ओर

-शहीद स्मारक से वाल्मिीकि तिराहे की ओर

-आईटी चौराहे से परिवर्तन चौक की ओर

इधर से जाएं

-सुभाष चौक, परिवर्तन चौक चौराहे से कैसरबाग चौराहे होते हुए

-लालबाग चौराहा से दारुलशफा, हजरतगंज चौराहा होते हुए

-बैंक ऑफ इंडिया तिराहा से नवल किशोर रोड, अशोक मार्ग होते हुए

-हजरतगंज से लालबाग, कैसरबाग चौराहा होते हुए

-शहीद स्मारक से परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु बंधा, सुशीला तिवारी स्मारक होते हुए

-आईटी चौराहा से हनुमान सेतु बंधा, सुशीला तिवारी स्मारक होते हुए