धूम मचा रही स्टाइलिश बाईक, 50 से 80 हजार की रेंज में अवेलेबल

ALLAHABAD: धनतेरस और दीपावली पर हर साल की तरह इस साल भी भाग्य उदय और धन वर्षा के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर तैयार है। बाइक और स्कूटी के एक से बढ़कर एक मॉडल अवेलेबल हैं। आप दीपावली पर मोटर साइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट 50 हजार रुपये तक है तो कई ऑप्शन हैं। इसमें माइलेज और स्लाइलिश दोनों तरहे बाइकों की भरमार है।

डाउन पेमेंट जमा कर बाइक लाएं

कैश पेमेंट से बाइक खरीदने का जुगाड़ नहीं है तब भी दिक्कत नहीं, बाइक कंपनियां जबर्दस्त ऑफर दे रही हैं। बजाज में सिटी 100, प्लेटिना और डिस्कवर 125 बाइक 0 परसेंट ब्याज पर अवेलेबल है। 0 परसेंट ब्याज के साथ ही लो डाउन पेमेंट की सुविधा भी है। पांच हजार में प्लेटिना, 15 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर पल्सर बाईक भी ले सकते हैं। 85 परसेंट का फंडिंग किया जा रहा है। गवर्नमेंट इंप्लाई ढाई से तीन हजार डाउन पेमेंट कर गाड़ी ले जा सकते हैं। बुकिंग पर गिफ्ट हैम्पर और स्पेशल गिफ्ट अलग से दिए जा रहे हैं।

माइलेजर और स्टाइलिश बाइक

घर के बुजुर्ग मोस्ट माईलेजर बाइक पसंद करते हैं। लेकिन यूथ को स्टाइलिश और स्पीडी बाइक पसंद आ रही है। बजाज, होंडा, हीरो, यामहा, टीवीएस, सुजुकी आदि कंपनियों की स्टाइलिश स्पो‌र्ट्स लुक वाली बाइकों की जबर्दस्त डिमांड है।

एवेंजर की जबर्दस्त डिमाण्ड

मोर स्टाइलिश बाइक में बजाज की एवेंजर्स की जबर्दस्त डिमाण्ड है। एवेंजर्स मॉडल एवेंजर्स क्रूज 220, स्ट्रीट 220 एवं स्ट्रीट 150 काफी पसंद की जा रही है। रेडियेटर्स, साइड ग्रैब्स, साइलेंसर, हैंडल बार एवं पैडेड बैक रेस्ट इंटरनेशल बाइक राइडिंग का आनंद देते हैं।

टॉप टेन माइलेजर बाईक- 40 से 60 हजार

1. हीरो पैशन-प्रो- 50 हजार

-इंजन- 97 सीसी

माइलेज- 69 केएमपीएल

2. टीवीएस स्पोर्ट- 38 हजार से 50 हजार

-इंजन- 99.77 सीसी

माइलेज- 95 केएमपीएल

3. बजाज सीटी-100- 35 हजार से 40 हजार

-इंजन- 99.3 सीसी

माइलेज- 90 केएमपीएल

4. हीरो एचएफ डॉन- 39 हजार से 45 हजार

इंजन-97.22 सीसी

माइजेल- 87 केएमपीएल

5. महिंद्रा पैंथर- 40 से 45 हजार

-इंजन- 106.7 सीसी

माइलेज- 79 केएमपीएल

6. बजाज प्लैटिना- 45 हजार से 50 हजार

-इंजन- 102 सीसी

माइलेज- 96 केएमपीएल

7. बजाज डिस्कवर-125- 49 हजार से 51 हजार

-इंजन- 124.6 सीसी

माइलेज- 76 केएमपीएल

8. हीरो होंडा स्प्लेंडर आई स्मार्ट- 50 हजार रुपये

- -इंजन- 97 सीसी

माइलेज- 75 केएमपीएल

9. होंडा ड्रीम युगा- 51 हजार

-इंजन- 109 सीसी

माइलेज- 74 केएमपीएल

10. टीवीएस स्टार सिटी प्लस- 45 से 50 हजार

-इंजन- 109 सीसी

माइलेज- 86 केएमपीएल

टॉप टेन स्टाईलिश बाईक- अप टू 1 लाख

1. यमहा एफजेड- एसवी-2.0- 70 हजार से 90 हजार

2. हीरो करिज्मा जेडएमआर-2014- 90 से 95 हजार

3. रॉयल इनफील्ड बुलट-350 ट्वीन स्पार्क

4. बजाज एवेंजर-220

80 से 90 हजार

5. सुजुकी जिक्सर-150 सीसी

75 से 80 हजार

6. टीवीएस अपाचे आरटीआर- 85 से 95 हजार

7. यामहा फेजर- 78 से 82 हजार

8. बजाज पल्सर-220 एस-82 से 90 हजार

9. होंडा सीबी यूनिकार्न डैजलर-

75 से 80 हजार

10. रॉयल इनफील्ड बुलेट इलेक्ट्रा- एक लाख 10 हजार से एक लाख 30 हजार

टॉप टेन स्कूटी-

1. सुजुकी एसेस

60 से 70 हजार

2. यामहा फसीनो-

60 से 70 हजार

3. होण्डा एक्टिवा-125

60 से 70 हजार

4. वेस्पा एलएक्स-125

60 से 70 हजार

5. टीवीएस स्कूटी स्ट्रीक-

55 से 60 हजार

6. होण्डा एक्टिवा-1

55 से 60 हजार

7. टीवीएस वेगो

- 55 से 60 हजार

8. होंडा एविएटर

- 50 से 55 हजार

9. हीरो मेस्ट्रो डिक्स

- 55 से 60 हजार

10. यामहा रे-जेड

55 से 60 हजार

शहर में सबसे कम दाम 58600 में एक्टिवा थ्रीजी आरटीओ और इंश्योरेंस इंक्लूडेड मिल रही है। हर गाड़ी की खरीद पर एक गिफ्ट भी दिया जा रहा है। एक्टिवा शाइन 64727 में फाइनेंस और आरटीओ और इंश्योरेंस के साथ दे रहे हैं। मार्केट रेट 68 हजार के करीब है। होण्डा की इस दीपावली पर 800 से अधिक गाडि़यां निकलने की उम्मीद है।

सचिन यादव

सीईओ-डायरेक्टर

वैभव होंडा

दीपावली पर बजाज की 2200 से 2300 गाडि़यां निकलने का अनुमान है। इसमें माइलेजर और स्टाईलिश बाईक की जबर्दस्त डिमाण्ड है। बजाज प्लेटिना इंफो और मोर स्टाईलिश एवेंजर बाईक काफी पसंद की जा रही है।

सुनील शर्मा

बजाज