कैंसर पीडि़तों के लिए एक पहल

Diwali fiesta
Diwali fest,innerwheel club,shopping,entertainment,help of cancer patient,women clothes,ALLAHABAD

Allahabad: कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए इनरव्हील क्लब ऑफ नव्या ने ट्यूजडे को एक यूनीक पहल की। क्लब की मेंबर्स ने सिटी के एक रिनाउंड होटल में दीवाली फिएस्टा प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया। इसमें क्लब की मेंबर्स ने बाकियों को शापिंग की ऑप्च्र्युनिटी दी। इसमें लागत राशि निकालने के बाद बची धनराशि को कैंसर पीडि़तों के इलाज पर खर्च किया जाएगा. 
 मिस पंजाबी कॉन्टेस्ट
दिवाली फिएस्टा में 17 स्टाल लगाए गए थे। सभी स्टाल्स पर एक से बढ़कर  वीमेंस रिलेटेड आइटम्स मौजूद थे। ज्यादा से ज्यादा लोगों को अट्रैक्ट करने के उद्देश्य से हर चार घंटे पर एक लकी ड्रा लोगों के लिए रखा गया था। क्लब की प्रेसीडेंट कविता यादव ने बताया कि प्रोग्राम के अंत में मिस पंजाबी कॉन्टेस्ट का आयोजन हुआ। जिसमें विंजा मलहोत्रा फस्र्ट व रितिका चढ्ढा सेकंड रहीं। बच्चों व महिलाओं के लिए कई गेम्स भी आयोजित किए गए। सभी विजेताओं को समापन से पूर्व पुरस्कार बांटा गया। इस मौके पर क्लब की सेक्रेट्री रामा महाना, रागिनी चंदेल, रेनू पाण्डेय, रंजना मिश्रा, हिना चौधरी समेत सभी मेंबर्स मौजूद रहीं।  
 मिस पंजाबी कॉन्टेस्ट

दिवाली फिएस्टा में 17 स्टाल लगाए गए थे। सभी स्टाल्स पर एक से बढ़कर  वीमेंस रिलेटेड आइटम्स मौजूद थे। ज्यादा से ज्यादा लोगों को अट्रैक्ट करने के उद्देश्य से हर चार घंटे पर एक लकी ड्रा लोगों के लिए रखा गया था। क्लब की प्रेसीडेंट कविता यादव ने बताया कि प्रोग्राम के अंत में मिस पंजाबी कॉन्टेस्ट का आयोजन हुआ। जिसमें विंजा मलहोत्रा फस्र्ट व रितिका चढ्ढा सेकंड रहीं। बच्चों व महिलाओं के लिए कई गेम्स भी आयोजित किए गए। सभी विजेताओं को समापन से पूर्व पुरस्कार बांटा गया। इस मौके पर क्लब की सेक्रेट्री रामा महाना, रागिनी चंदेल, रेनू पाण्डेय, रंजना मिश्रा, हिना चौधरी समेत सभी मेंबर्स मौजूद रहीं।