-कस्टमर्स को लुभा रहे दिवाली ऑफर, खूब हो रही गाडि़यों की बुकिंग

-बैंकों के ब्याज में कमी से वाहन बाजार में लौटी चमक

VARANASI

यह दिवाली खुशियों की सौगात लेकर आयी है। बैंकों के ब्याज दरों में कमी और लुभावने ऑफर से वाहन बाजार में बूम है। त्योहार के नजदीक आने के साथ कार शोरूम में खरीदारों की भीड़ बढ़ रही है। बाइक शोरूम में भी कस्टमर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। हर किसी की कोशिश है कि धनतेरस के दिन उनके घर नयी गाड़ी पहुंचे। कस्टमर के इच्छा को ध्यान में रखते हुए शोरूम संचालक गाडि़यों को उनक तक पहुंचाने का जतन कर रहे हैं। मार्केट में गाडि़यों के मॉडल्स की कोई कमी नहीं है

दिवाली पर इनके दीवाने

बाजार में मारुति, टाटा, फॉक्स वैगन फोर्ड, रिनॉल्ट, हुंडई, महिंद्रा समेत तमाम कंपनियों के विभिन्न व हाईटेक टेक्नालॉजी से लैस व्हीकल लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं़ दूसरी तरफ बाइक में हीरो, होंडा, बजाज, टीवीएस की बाइक समेत स्कूटरेट में कई मॉडल्स की डिमांड बढ़ी है।

खूब मिल रहे ऑफर

-ब्रिजलैक्स होंडा में दिवाली तक बाइक व स्कूटी की बुकिंग कराने या लेने पर कस्टमर्स को क्क् ग्राम चांदी का सिक्का गिफ्ट में दिया जा रहा है

-शाइन व ड्रीम सीरीज के सभी मॉडल्स पर इंश्योरेंस फ्री दिया जा रहा है

-गणपति होंडा में बाइक का इंश्योरेंस फ्री, पांच लीटर तक पेट्रोल फ्री, क्भ् सौ रुपये का डिस्काउंट आदि कई तरह के ऑफर चल रहे हैं

-गणपति में अब तक 80 बाइक की बुकिंग भी हो चुकी है, जबकि दिवाली तक ढाई सौ बाइक सेल होने की उम्मीद है

-उदय बजाज आटो मोबाइल्स में न्यू मॉडल्स कस्टमर्स को खूब लुभा रहे हैं, अब भ्0 से अधिक कस्टमर्स ने बाइक की बुकिंग कराई है

-समृद्धि सुजुकी व खुराना आटो में भी ऑफर की भरमार चल रही है

दिवाली को लेकर कस्टमर्स की इंक्वायरी आने के साथ ही बाइक की बुकिंग खूब हो रही है। इस वक्त कई ऑफर चल रहे हैं।

देवांग मेहरा

डायरेक्टर, ब्रिजलेक्स होंडा, लहरतारा

कार का कारोबार अच्छा चल रहा है। दिवाली तक बेहतर कारोबार होने की उम्मीद है। कार की बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स के लिए स्पेशल गिफ्ट भी हैं। विनम्र अग्रवाल,

डायरेक्टर, ब्रिजलेक्स ग्रुप

दिवाली, धनतेरस के मद्देनजर कई ऑफर चल रहे हैं। न्यू मॉडल्स की डिलेवरी के लिए रोजाना इंक्वायरी आ रही है। दिवाली पर ख्भ्क् बाइक की डिलेवरी होने की उम्मीद है।

रविश गुप्ता, डायरेक्टर

गणपति होंडा

अब तक भ्0 बाइक की बुकिंग हो चुकी है। दिवाली तक उम्मीद है कि इसकी संख्या डेढ़ गुना हो जाए।

यूआर सिंह, डायरेक्टर

उदय बजाज आटो सेल्स