सिर्फ जीन्स ही नहीं बल्कि डेनिम से बने टॉप्स, फ्टवियर्स, बैग्स,शर्टस और जैकेट्स को भी आप स्लैश्ड लुक दे सकते हैं.

DIY distressing denim types

  • इस प्रॉसेस के लिए आपके पास जीन्स, सैंडपेपर, प्युमिक स्टोन, सिजर्स, यूटिलिटी नाइफ और वुड ब्लॉक होना चाहिए.
  • अपनी एक पुरानी जीन्स लें जिसे आप स्लैश करना चाहते हों. अब जीन्स को जहां  से स्लैश करना है, उसका शेप और साइज डिसाइड कर लें.
  • जब जीन्स के ऊपर स्लैश करने का शेप और डिजाइन बना लें तब उस डिजाइन के नीचे वुडन ब्लॉक रख लें.
  • सैंडपेपर और प्युमिक स्टोन से उस जगह को तब तक रब करें जब तक वहां का फाइबर लूज न हो जाए.
  • लूज होने के बाद यूटिलिटी नाइफ से उस जगह को रब करें.
  • फिर सिजर्स की हेल्प से लूज फाइबर के बीच के कपड़े को काट लें. बस आपकी स्लैश्ड जींस पहनने के लिए रेडी है.
  • हर बार वॉश करने के बाद फाइबर फ्लफी होते जाएंगे.