सही मेकअप आपकी पर्सनेलेटी को एंहांस करके आपकी स्मार्टनेस को बढ़ाता है. ज़रूरी है मेकअप की सही शुरुआत और सही मेकअप टूल्स और कॉस्मेटिक्स का सिलेक्शन.

Concealer and foundationBasic makeup for girls

बेसिक मेकअप के लिए सबसे पहले स्किन के स्पॉट्स को येलो कंसीलर से छुपाना ज़रूरी है. स्पाट्स ठुपाने के बाद लाइट ब्राउन या बेज फाउनडेशन अप्लाई करें. ये दोनों शेड्स स्किन में ब्लेंड हो जाते हैं. बस आपको इसे ईवेनली स्प्रेड करना होगा. ऐसा करने से आपकी स्किन ईवेन टोन की नज़र आने लगेगी.

Translucent powder

फाउनडेशन को बैलेंस करने के लिए चेहरे पर ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाना बहुत ज़रूरी है. पाउडर को डेब करके फेस पर लगाएं. पाउडर एक्सेस ऑयल को अबसार्ब कर लेगा और क्लीन लुक देगा. एक्स्ट्रा पाउडर को ब्रश से डस्ट आउट करना ना भूलें वरना बहुत ऑड लगेगा.

Blusher

पाउडर लगाने के बाद आती है ब्लशर की बारी. ब्लशर आपनी स्किन टोन के हिसाब से चूज़ करें. वैसे बेसिक मेकअप के लिए नैचुरल पिंक, प्लम या ब्राउन कलर अच्छे ऑपशन्स हैं. अपने हिसाब से आप कलर चूज़ करके ब्लशर एप्पल ऐरिया में अप्लाई कीजिए और याद रहे कि ब्लशर के दो से ज़्यादा कोट ना लगाएं.        

Eye and lip makeupEye shadow

बेसिक मेकअप की बात कर रहें हैं तो आई मेकअप भी सॉफ्ट होना चाहिए, इसीलिए लाइट ब्राउन या पीच कलर का आईशेडो बेस्ट रहेगा. आंखो को डिफाइन करने के लिए आइलाइलनर ज़रूरी है.

आईलाइनर को आंखो के कॉरनर्स पर लगाइए. लास्ट में व्हाइट या ब्लैक काजल से आई मेकअप को फिनिशिंग टच दीजिए. अब बारी आई आई लैशेज़ की, केयरफुली लैश कर्लर यूज़ करके अपनी पलको को कर्ल कीजिए और फिर उन पर ब्लैक मसकारा के 2-3 कोट अप्लाई कीजिए. मस्कारा लगाने से आपकी पलके घनी लगेंगी.

Lip makeup

बेसिक मेकअप में सॉफ्ट लुक के लिए न्यूड कलर्स का सिलेक्शन ज़रूरी है. लिप्स को आउटलाइन करते वक्त ध्यान रखे की लिपस्टिक और लिपलाइनर का कलर सेम हो.

लिपस्टिक लगाने के बाद लिप ग्लॉस की हेल्प से लिपस्टिक और लिपलाइनर को बड़ी सफाई से ब्लेंड किया जा सकता है. लिप ग्लॉस लिप्स को ईवेन लुक और शाइन देता है. लिपग्लॉस को होंठो के बीच से लगाकर लिपलाइनर तक ब्लेंड करें.