नितिन गडकरी ने कहा कुछ ऐसा
इसको लेकर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों कहा था कि दो साल के अंदर देश में ऐक्सिडेंट्स की वजह से होने वाले नुकसान को घटाकर आधा करना सरकार का लक्ष्य है. सूत्रों से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो अभी देश में हर साल करीब डेढ़ लाख लोगों की मौत सड़क हादसों के कारण हो जाती है. इनमें भी ज्यादातर मामले लापरवाही व शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की वजह से सामने आते हैं.

अक्सर अपराधी बच जाते हैं सजा से
ऐसे में सबसे आसान कोई ट्रैकिंग सिस्टम न होने की वजह से आदतन अपराधी भी सजा पाने से बच ही जाते हैं. सजा के तौर पर अगर इनके साथ कुछ हो पाता है तो सिर्फ इतना कि इनका लाइसेंस जब्त कर लिया जाता है. ऐसे में भी वे नया लाइसेंस बनाकर फिर से गाड़ी चलाने लगते हैं और एक बार फिर तैयार हो जाते हैं किसी नई दुर्घटना को अंजाम देने के लिए.  

इसीलिए मिनिस्ट्री ने डेवलप किया ऐसा सिस्टम  
इसी बात को ध्यान में रखकर मिनिस्ट्री एक ऐसा सिस्टम डेवलप करने की तैयारी में है, जिसके तहत इस तरह के लोगों को ट्रैक किया जा सके. अगर ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड के साथ लिंक कर दिया जाएगा, तो ऐसे नियमों को तोड़ने वालों को ट्रैक करना बेहद आसान होगा. एक आधार कार्ड पर एक ही ड्राइविंग लाइसेंस बन सकेगा. बताया जा रहा है कि मंत्रालय ने एनॉलिटिक्स प्लेटफॉर्म तैयार करने वाली कंपनियों से भी बात की है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk