<VARANASI: VARANASI: पीएम के पसंदीदा डीएलडब्ल्यू को रेल बजट में प्रत्यक्ष रूप से कुछ नहीं मिला। पुराने लक्ष्य पर ही कर्मचारियों को कार्य करना है। हालांकि पीएम ने पिछले साल ख्भ् दिसंबर को डीएलडब्ल्यू के विस्तारीकरण की योजना का इनॉगरेशन किया था। वैसे रेल बजट को लेकर डीएलडब्ल्यू के इंजीनियर व कर्मचारी भी अंदर ही अंदर निराश हैं। रेलवे में पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) की घोषणा होने से कर्मचारी मायूस भी हैं। बहरहाल डीरेका के जनसंपर्क विभाग का मानना है कि रेल बजट में सीधे तौर पर कुछ नहीं है लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से प्रोडक्शन यूनिट्स के लिए घोषित योजनाओं का लाभ डीएलडब्ल्यू को भी मिलेगा।