- आल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबाल कॉम्प्टीशन

GORAKHPUR : आल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबाल कॉम्प्टीशन का फाइनल मुकाबला डीएलडब्ल्यू का मेजबान एनई रेलवे से होगा। संडे को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में एनई रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को हराया तो डीएलडब्ल्यू ने दक्षिण मध्य रेलवे को हरा कर फाइनल में एंट्री की। एनई रेलवे स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन की ओर से सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में क्9 दिसंबर से कॉम्प्टीशन खेला जा रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला ख्ख् दिसंबर को खेला जाएगा। कॉम्प्टीशन के विनर को नरसा के अध्यक्ष अनिल शर्मा प्राइज देकर सम्मानित करेंगे।

ग‌र्ल्स का भी विजयी अभियान जारी

सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में खेले जा रहे कॉम्प्टीशन के तीसरे दिन लीग मुकाबलों के साथ ब्वॉयज कैटेगरी के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला मुकाबला डीएलडब्ल्यू और दक्षिण मध्य रेलवे के बीच खेला गया। जिसमें डीएलडब्ल्यू ने फ्9-फ्क् से मैच जीत लिया। डीएलडब्ल्यू की ओर से सलमान ने क्8 और नदीम ने 8 गोल किया। दूसरा सेमीफाइनल एनई रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बीच खेला गया। जिसमें एनई रेलवे ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ख्फ्-क्7 से जीत लिया। एनई रेलवे की ओर से यशवंत ने ब्, शमशेर ने भ् और नवीन ने भ् गोल किया। वहीं ग‌र्ल्स कैटेगरी में एनई रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे को क्ब्-7 से हरा दिया। एनई रेलवे की ओर से कुसुम ने भ्, विभा ने फ् और डोरमी ने दो गोल किया। दूसरे मुकाबले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मध्य रेलवे को 8-क् से हरा दिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से मोनिका ने तीन और सुमन ने दो गोल किया।