डीएलडब्ल्यू में फ्री योग कैंप 21 मई से

>VARANASI: संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस घोषित किया है। इसी उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के द्वारा देश भर के 600 जिलों में 21 मई से 21 जून तक निशुल्क योग संस्थान का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में अर्चना योगायतन नई दिल्ली के योग विशेषज्ञ डॉ एसएन यादव एवं उनकी टीम डीएलडब्ल्यू मैदान में 21 मई से 21 जून तक निशुल्क योग शिविर का आयोजन कर रहा है। 21 जून को बड़े पैमाने पर अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयेाजन किया जायेगा।

पावर कारपोरेशन को ले डूबेगा गठजोड़

VARANASI: विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के मेंबर्स की एक मीटिंग शुक्रवार को भिखारीपुर स्थित यूनियन भवन में हुई। वक्ताओं ने कहा कि इंजीनियर, कांट्रेक्टर व दलालों का गठजोड़ पावर कारपारेशन को ले डूबेगा। जिसका नतीजा सामने भी आने लगा है। हर रोज कारपोरशन में नये घोटालों का खुलासा हो रहा है। अध्यक्षता आरके वाही ने की। डॉ आरवी सिंह, ओपी सिंह, तपन कुमार हालदार, जिउत लाल, राजमणि वर्मा, अशोक कुमार, आि1द ने संबोधित किया।

कार्यशाला का हुआ समापन

VARANASI: पाशर््वनाथ विद्यापीठ में प्राकृत भाषा एंव साहित्य विषयक 15 दिवसीय वर्कशॉप का समापन शुक्रवार को हुआ। बतौर चीफ गेस्ट संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो यदुनाथ प्रसाद दूबे ने किया। अध्यक्षता महात्मा गांधी विद्यापीठ के प्रो प्रभुनाथ द्विवेदी ने की। स्वागत डॉ श्रीप्रकाश पाण्डेय ने तथा आभार डॉ ओमप्रकाश सिंह ने किया। प्रो कमलेश जैन, डॉ मलय कुमार झा, डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय, डॉ रुचि राय ने संबोधित किया।

निजी हॉस्पिटल में पेशेंट्स का शोषण

VARANASI: सामाजिक संस्था सुबह ए बनारस क्लब के बैनर तले मेंबर्स ने शुक्रवार को निजी हॉस्पिटल्स में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में मैदागिन चौराहे पर धरना दिया। अध्यक्ष मुकेश जायसवाल के नेतृत्व में हुए धरना में वक्ताओं ने कहा कि निजी हॉस्पिटल में पेशेंट्ॅस का दोहन किया जाता है। उन्होंने प्रशासन से इस पर रोक लगाने की भी मांग की। कार्यक्रम में विजय कपूर, चंद्रशेखर सिंह चौधरी, नंद कुमार टोपीवाले, कुंवर कांत सिंह, विष्णु शर्मा, अशोक गुप्ता, एजाज हाशमी, आदि शामिल थे।