- एलडीए के रेंट अनुभाग की ओर से जारी की गई नोटिस

- कई अन्य सरकारी कार्यालयों को भी भेजी गई नोटिस

LUCKNOW: सालों से किराया न जमा किए जाने के कारण एलडीए की ओर से डीएम और डीजीपी बंगले को नोटिस जारी की गई है। इसके साथ ही इसी मामले को लेकर कई अन्य सरकारी कार्यालयों को भी नोटिस जारी कर किराया जमा करने को कहा गया है।

यह है मामला

डीजीपी को बटलर रोड पर बंगला नंबर एक किराये पर आवंटित है। जानकारी के अनुसार, इसका किराया प्रति माह 610 रुपये के आसपास है। पिछले 25 से 26 वर्षो से किराया जमा नहीं किया गया है। अभी तक बकाया किराया करीब दो लाख के आसपास पहुंच चुका है। नोटिस जारी कर किराया जमा करने के लिए कहा गया है। इसी तरह प्राधिकरण ने डीएम आवास के लिए नूर बख्श कोठी भी किराए पर आवंटित कर रखी है। इस पर भी डेढ़ लाख के आसपास किराया बाकी है। अलीगंज स्थित जलकल विभाग पर दो करोड़ रुपये बाकी होने के कारण नोटिस जारी की गई है। ओएसडी राजीव कुमार ने बताया कि यह बात सही है कि डीएम-डीजीपी बंगले समेत कई अन्य सरकारी कार्यालयों को नोटिस जारी किया गया है।

अवैध निर्माण ढहाए जाएंगे

विहित प्राधिकारी सिस गोमती डॉ। महेंद्र कुमार मिश्र की ओर से शुक्रवार को ध्वस्तीकरण के संबंध में आदेश जारी किए गए। उन्होंने बताया कि पांच के करीब अवैध निर्माण ढहाए जाएंगे।

दिए ये आदेश

1-सुनील माथुर, एलडी-12, सेक्टर एफ, कानपुर रोड योजना

2-विपिन माथुर, एलडी-11, सेक्टर एफ, कानपुर रोड योजना

3-कुलदीप सिंह, गौरी विहार, सरोजनी नगर

4-रामेश्वरी शर्मा, अति विशिष्ट राजकीय अतिथि गृह, रायबरेली रोड

5-किरण सैनी, खसरा संख्या-1064, मानसरोवर योजना, ग्राम बेहसा, सरोजनीनगर