कौशांबी के एक युवक को डीएम ने दी आर्थिक मदद

किसान परिवार के बेटे के पास नहीं थी एडवांस कोर्स करने की फीस

ALLAHABAD: हौसला बुलंद हो तो कठिनाइयां अपने आप हार मान लेती हैं। कौशांबी के किसान परिवार के बेटे के साथ मंगलवार को ऐसा ही हुआ। उसके दृढ़ संकल्प और साहस को देखकर डीएम संजय कुमार ने पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देकर मदद का हाथ बढ़ाया। भविष्य में उसकी हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

पर्वतारोही बनना चाहता है महेश

जन मिलन केंद्र में सुनवाई के दौरान कौशांबी के महेश ने डीएम के सामने अपना दर्द बयां किया। बताया कि हिमाचल प्रदेश के एक संस्थान में उसे पर्वतारोही एडवांस कोर्स में दाखिला लेना है, लेकिन परिवार की माली हालत अच्छी नहीं होने से यह संभव नहीं हो पा रहा। ऐसे में डीएम ने तत्काल व्यक्तिगत तौर पर महेश की फीस भरने के लिए बीस हजार रुपए की मदद की। महेश ने बताया कि शुरुआती कोर्स उसने किसी प्रकार कर लिया था। इस बार खीरे की खेती से परिवार को काफी उम्मीद थी, लेकिन निराशा हाथ लगी। मंगलवार सुबह आयोजित जन मिलन केंद्र में डीएम ने समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश भी जारी किए। बता दें कि डीएम संजय कुमार की पत्नी आईपीएस अपर्णा कुमार स्वयं विश्वस्तरीय पर्वतारोही हैं और हाल ही उन्होंने एवरेस्ट फतह कर यूपी पुलिस का मान बढ़ाया था।