गंदगी व काउंटरों की स्थिति देख लगाई एआरटीओ को फटकार

कार्यालय में सक्रिय दलालों का मामला आया सामने, कार्रवाई की चेतावनी

ALLAHABAD: आरटीओ ऑफिस में मंगलवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम सुहास एलवाई को जबरदस्त खामियां मिलीं। परिसर से लेकर काउंटर तक की स्थिति देख उन्होंने एआरटीओ आरएन चौधरी को जमकर फटकार लगाई। लाइसेंस फार्म में नाम और नम्बर अंकित न होन से वह काफी नाराज हुए। इस बीच काम से वहां पहुंचे लोगों से भी उन्होंने बात की। दलालों की सक्रियता का मामला सामने आने पर डीएम ने सख्त चेतावनी दी। कहा कि दलालों पर रोक न लगाई गई तो वह जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश

जिलाधिकारी ने गाडि़यों के ट्रांसफर वाले सेक्शन व लाइसेंस रूम का भी निरीक्षण किया। आरटीओ और एआरटीओ चेंबर के साथ परिसर में भी सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान आरटीओ सगीर अहमद को प्रत्येक काउंटर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। लर्निग व परमानेंट लाइसेंस के काउंटर पर दो अतिरिक्त कैमरा लगाने की बात कही। निर्देश दिया कि आधार नंबर से ही गाडि़यों का स्थानांतरण किया जाय। आरटीओ ऑफिस की मुख्य बिल्डिंग और सारथी भवन के वस्तु स्थिति की पड़ताल की। एआरटीओ कार्यालय के मुख्य भवन व सारथी भवन में जगह-जगह पान की पीक डीएम ने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही नवनिर्मित भवन, व उपस्थित रिकार्ड करे भी चेक किया। चलते-चलते डीएम ने चेतावनी दी कि यदि दुबारा इस तरह की खामियां मिलीं तो कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अचानक ऑफिस पहुंचे डीएम को देख वहां हड़कंप की स्थिति रही।