- कर्मचारियों की अटेंडेंस बायोमैट्रिक मशीन से लगवाने के दिए निर्देश

- रिपोर्ट के रखरखाव के लिए ई-टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने की दी हिदायत

>

BAREILLY: कार्यालयों में यदि भ्रष्टाचार, बेइमानी, अवैध धन की वसूली हुई तो संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। हर अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्वों का पालन करे। फाइल में मूवमेंट दर्ज करे और लापरवाही की तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। यह निर्देश थर्सडे को डीएम सुरेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट में आयोजित मीटिंग में दिया। इस दौरान मौजूद अधिकारियों को सख्ती से नियमों को लागू कराने के निर्देश दिए हैं। मीटिंग में सीडीओ शिवसहाय अवस्थी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह दिए हैं निर्देश

- कार्यालयों में अटैच कर्मचारियों की सूची लगाई जाए।

- एक हीपटल पर तैनात कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करें।

- कार्यालयों में जनता के बैठने, पेयजल और शौचालय अरेंज करें।

- कर्मचारियों की अटेंडेस के लिए बायोमैट्रिक मशीनें लगवाएं।

- अधीनस्थ के काम नहीं करने पर सख्त कार्रवाई करें।

- दो दिन में अपात्र, छूटे हुए पात्र परिवारों की सूची तैयार करें।

- राशन की रिक्त दुकानों के लिए खुली बैठक का प्रस्ताव करें।

- विद्युत चोरी रोकने के लिए छापेमारी, नए कनेक्शन दें।

- अनावश्यक बल्ब जलते पाए जाने पर जुर्माना लगाएं।

- इनफॉरर्मेशन टेक्नोलॉजी के ज्यादा प्रयोग करें।

- प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स की उपस्थिति, पढ़ाई में गुणवत्ता रखने

- निर्माण एजेन्सी के कार्यो की गुणवत्ता बरकरार रखने के निर्देश दिए हैं।