चिह्नित मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस को लगाया जायेगा

VARANASI

जिला निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि गुरुवार को बंगलुरु स्थित कम्पनी से जिले को क्79 वीवी पैट मशीन प्राप्त होगा। जिन्हें चिह्नित मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मशीन के माध्यम से मतदाता यह जान सकेगा कि वह जिस उम्मीदवार या चुनाव चिन्ह पर मत दिया है मत उसी को पड़ा है? क्योकि मतदान के पश्चात् वीवी पैट मशीन के विण्डो स्क्रीन पर एक पर्ची प्रदर्शित होगी। जिसमें मतदाता द्वारा दिये गये मतदान से संबंधित उम्मीदवार का नाम/चुनाव चिन्ह प्रदर्शित होगा। यह पर्ची मात्र सात सेकेण्ड तक स्क्रीन पर प्रदर्शित रहेगी। तत्पश्चात वीवीपैट मशीन में लगे कम्पार्टमेट में कट कर गिर जायेगा। जिसे मतदान के पश्चात सुरक्षित अभिलेखार्थ रखा जायेगा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु तहसील सदर क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले विधान सभा क्षेत्रों के संबंध में शिकायतों के लिये तहसील सदर में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 0भ्ब्ख्-ख्ख्80क्ख्ब् है। निर्वाचन से संबंधित शिकायतें किसी भी समय उक्त दूरभाष नम्बर पर की जा सकती है।

8.फ्0 बजे फहराया जाएगा तिरंगा

ख्म् जनवरी को गणतन्त्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास एवं सादगी के साथ मनाया जायेगा। जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने बुधवार को रायफल क्लब सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान किये जा रहे तैयारी की समीक्षा की। उन्होने बताया कि सभी सरकारी/अ‌र्द्धसरकारी कार्यालय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज प्रात: 8.फ्0 बजे तथा शिक्षण संस्थाओं पर प्रात: क्0.00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। बैठक में समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।