-शहर में खाली पड़े एटीएम को लेकर डीएम ने बैंकर्स के साथ की बैठक

-70 फीसदी से अधिक एटीएम पड़े हैं खाली

ALLAHABAD: शहर में कैश की कमी को देखते हुए डीएम सुहास एलवाई ने बुधवार बैंकर्स के साथ मीटिंग की। उन्होंने एटीएम में पैसे उपलब्ध नहीं होने की समस्या के बारे में जानकारी ली। इस मामले में बैंक अधिकारियों ने बताया कि उनके पास कैश उपलब्ध नहीं है। लेकिन इस मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से बात की गई है। आरबीआई ने दो से तीन दिन में कैश उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। इसके बाद कैश की कमी से काफी हद तक राहत मिल जाएगी।

650 एटीएम को चाहिए कैश

बता दें कि शहर में विभिन्न बैंकों के 650 एटीएम मौजूद हैं। इनमें से 70 से 80 फीसदी के पास कैश उपलब्ध नहीं है। ऐसे में पब्लिक को दिक्कत महसूस हो रही है। डीएम ने बैठक में कहा कि शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है। लोगों को पैसे की जरूरत है लेकिन एटीएम में कैश नहीं होने से जनता परेशान है। इस बारे में बैंकर्स क्या कर रहे हैं। इस पर बैंकों ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से कैश मिलने का आश्वासन मिल चुका है। इसके बाद डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन संगम सभागार में किया गया। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं में सुनकर उनके निस्तारण के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए। उद्यमियों ने भी कैश की कमी की समस्या बताई। इसके निराकरण के आदेश डीएम ने दिए।