-शहर की सफाई, सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाओं की हकीकत जानने के लिए सुबह ही पहुंचे मलिन बस्ती

-दिया आदेश, सड़क पर मवेशी फैलाएं गंदगी तो मालिक पर लगाओ जुर्माना

-सड़क पर पशु बांधने वालों पर भी डेली लगाएं दो हजार का जुर्माना

VARANASI

सड़क पर पशुओं को बांधकर गंदगी फैलाने वाले लोगों पर दो हजार रुपए का डेली जुर्माना लगाया जाए। सफाई निरीक्षकों को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि किसी भी गली या मोहल्ले की सड़क पर गोबर की गंदगी या बदबू नहीं मिलनी चाहिए। गुरुवार सुबह भ्.भ्0 बजे ही डीएम विजय किरन आनंद शहर की मूलभूत सुविधा की हकीकत जानने के लिए बाइक से ही निकल पड़े। बनारस की गलियों में जाकर लोगों से समस्याएं पूछी और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को सुझाव दिया। डीएम के गलियों में पहुंचते ही सफाई, सीवरेज, हैंडपंप की पोल खुल गई।

सफाई पर रखें विशेष ध्यान

डीएम गुरुवार सुबह सिगरा स्थित दयानगर मलिन बस्ती पहुंचे। यहां क्भ्-ख्0 दिन से कूड़ा न उठने और कर्मचारियों के न आने की जानकारी मिलने पर नाराजगी जताई। संजय के घर के पास लगे नल से गंदा पानी आने, गली में स्ट्रीट लाइट खराब, बिजली पोल के टूटे होने की जानकारी पर डीएम ने संबंधित अधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया। यहां के बाद डीएम लहरतारा स्थित मलिन बस्ती पहुंचे। जहां कूड़े का ढेर मिलने पर कंटेनर रखने का निर्देश दिया। बारिश में नाली चोक से वॉटर लॉगिंग होने की जानकारी पर उसे ठीक कराने को कहा। नाली का गंदा पानी कबीर मठ तालाब में जाने और सड़क पर बहने की जानकारी पर अस्थाई व्यवस्था कर पाइप लाइन से गंदा पानी निकालने का आदेश दिया। साथ ही स्थाई समाधान के लिए नगर निगम के अधिकारियों को कहा। इस मौके पर मेयर राम गोपाल मोहले, नगर आयुक्त डॉ। हरि प्रताप शाही, एडीएम प्रोटोकाल ओमप्रकाश चौबे, एडीएम सिटी विन्ध्यवासिनी राय, एडीएम प्रशासन समेत नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।