-सिगरा में खोदाई के बाद खराब हुई सड़क को DM ने पहले बनाने का दिया आदेश

-आदेश के बाद तेजी से शुरू हुआ सड़क बनाने का काम

VARANASI: शहर को जाम और परेशानियों से मुक्ति दिलाने के लिए एक बार फिर सड़क पर उतरे डीएम प्रांजल यादव ने पब्लिक को राहत के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने सिगरा एरिया में की गई खोदाई के बाद खराब हुई सड़क को पहले बनाने का आदेश दिया है। उसके बाद आगे की खोदाई शुरू कराने को कहा है। इस आदेश का असर भी दिखने लगा है। यहां खोदी गई सड़क को ठीक कराने का काम भी युद्धस्तर पर शुरू हो गया है।

इसी काम की है दरकार

इसके अलावा भी शहर के कई और इलाकों में इन दिनों खोदाई का काम जोर शोर से जारी है। इस वजह से कई इलाकों में रोड पर डेली जाम लग रहा है। कार्यदायी संस्था की ओर से हर सड़क पर खोदाई तो करा दी जा रही है लेकिन पीछे खोदी गई सड़क को बनाने में इंटरेस्ट ही नहीं लिया जा रहा है। जिसके कारण पब्लिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि सिगरा से महमूरगंज रोड पर अगस्त तक खोदाई का काम होना है और सिगरा में खोदाई का काम लगभग पूरा हो चुका है। यहां कार्यदायी संस्था अब आगे बढ़ रही है। इसलिए डीएम ने आदेश दिया है कि पहले पीछे खोदी गई सड़कों को दुरस्त कराएं फिर आगे खोदाई हो ताकि पब्लिक को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस बाबत डीएम का कहना है कि ये जरूरी है कि खोदाई का काम सिस्टमैटिक ढंग से हो ताकि पब्लिक को रोड पर निकलने के बाद उसका जाम से सामना न हो। इसी को ध्यान में रखते हुए ये आदेश दिया गया है। इस ऑर्डर को हर उस प्लेस पर फॉलो करना होगा जहां खोदाई का काम लंबे समय तक होना है।